विज्ञापन

Monsoon Look के लिए ट्राय करें Shanaya Kapoor इंस्पायर्ड Co-Ord Sets, बजट में हर दिन बनेगा फैशनेबल

अब बजट में पाएं शनाया कपूर से इंस्पायर्ड को-ऑर्ड सेट्स जो हर दिन को बनाएंगे ग्लैमरस. ये ट्रेंडी आउटफिट्स हैं बिल्कुल परफेक्ट ऑफिस, आउटिंग या इवनिंग प्लान्स के लिए. फ्रेश कलर्स, फ्लोरल पैटर्न्स और स्मार्ट कट्स के साथ हर लुक में मिलेगा नया अंदाज़. तो अब हर मॉनसून दिन को बनाइए फैशनेबल, बिना जेब पर ज़्यादा बोझ डाले.

Monsoon Look के लिए ट्राय करें Shanaya Kapoor इंस्पायर्ड Co-Ord Sets, बजट में हर दिन बनेगा फैशनेबल
बजट में ट्राय करें ये स्टाइलिश और अमेजिंग Co-Ord Sets

Celebs Inspired Co-Ord Sets: संजय और महीप कपूर की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज़ की वजह से आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. शनाया अपनी पहली फिल्म 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' की रिलीज़ से पहले ही स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. इस समय वे अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन उनके फैशन स्टेटमेंट्स पहले ही सबका ध्यान खींच रहे हैं. हाल ही में शनाया कपूर ने अपने फैशन स्टाइल में एक ऐसा फ्लावरी को-ऑर्ड सेट शामिल किया है जो आपके मॉनसून के उदास दिनों को भी चमका सकता है. स्टाइल, सिंप्लिसिटी और एलिगेंस का यह कॉम्बिनेशन हर फैशन लवर के लिए एक शानदार इंस्पिरेशन है.  

ये भी पढ़ें: अब Monsoon में भी Makeup रहेगा On-Point! Try करें ये Long-Lasting Foundation, कीमत है काफी अफोर्डेबल

शनाया के इस क्रीम कलर के सेट में पैडेड शोल्डर्स, फुल स्लीव्स, लेपल कॉलर और सेंटर में लगे नाजुक बटन डिज़ाइन को और भी खास बनाते हैं. साथ ही वेस्ट के दोनों तरफ दिए गए फ्लैप पॉकेट्स इसे फंक्शनल टच देते हैं. वेस्ट पर ब्राइट येलो कलर से बने फ्लावर्स को ब्लैक स्टिचिंग से हाईलाइट किया गया है, जिससे लुक में कॉन्ट्रास्ट का शानदार प्रभाव आता है. शनाया ने इस ब्लेज़र को मैचिंग क्रीम शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया. एक्ट्रेस का ये लुक हर जगह ट्रेंड कर रहा है, अगर आपको भी शनाया की तरह ग्लैमरस और बोसी लुक चाहिए, तो Myntra पर मिल रहे इन को-ऑर्ड सेट्स को ज़रूर ट्राय करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बजट में ट्राय करें ये स्टाइलिश और अमेजिंग Co-Ord Sets

स्टाइल, कंफर्ट और बजट, अब एक साथ मिलेंगे आपके वार्डरॉब में, वो भी सिर्फ 1500 रुपये से भी कम में. ये सभी को-ऑर्ड सेट्स हाई क्वालिटी मटेरियल से बने हैं, जो पहनने में बेहद आरामदायक और दिखने में ट्रेंडी हैं. चाहे ऑफिस मीटिंग हो या फ्रेंड्स के साथ कैज़ुअल आउटिंग, हर मौके के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस हैं. कम बजट में स्टाइल को अपग्रेड करने का ऐसा मौका बार-बार नहीं आता. तो तैयार हो जाइए अपने वॉर्डरोब को नया टच देने के लिए, वो भी बिना जेब पर ज़्यादा बोझ डाले.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com