विज्ञापन

Hariyali Teej पर साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्‍लाउज, आप भी करके देखें ट्राई, पड़ोसन भी पूछेगी- कहा से मंगाया

Hariyali Teej blouse designs: Hariyali teej/ Hariyali Teej पर अगर आप अपने लुक को भीड़ से अलग बनाना चाहती हैं, तो Amazon आपके लिए साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्‍लाउज के स्‍टाइलिश डिजाइन लेकर आया है.

Hariyali Teej पर साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्‍लाउज, आप भी करके देखें ट्राई, पड़ोसन भी पूछेगी- कहा से मंगाया
हरियाली तीज पर ट्राई करें ये ट्रेंडी ब्‍लाउज

Stylish blouses for Teej festival: हरियाली तीज आने वाली है, इसे लेकर महिलाओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सावन की हरियाली तीज महिलाओं के लिए बेहद खास होती है. इस दिन महिलाएं ग्रीन कलर के आउटफिट, ग्रीन चूड़ियां और खूबसूरत गहनों से सजती-संवरती हैं.

लेकिन, अकसर उनके मन में एक सवाल आता है कि साड़ी या लहंगे के साथ ब्लाउज का कौन-सा डिजाइन चुना जाए, जो बजट में भी हो और बेहद स्टाइलिश भी लगे? तो हम आपके लिए बजट फ्रेंडली रेडी टू वियर ब्‍लाउज लेकर आए हैं. ये ब्‍लाउज न केवल आपके  लुक को एकदम स्‍टाइलिश बना देंगे, बल्कि कम्‍फर्ट के मामले में भी आपको पीछे नहीं रहने देंगे. इस हरियाली तीज पर आप एक शानदार हाफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं. 


कब है हरियाली तीज | When is Hariyali Teej

पंचांग के अनुसार, इस साल सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई शनिवार को रात 10 बजकर 41 मिनट से शुरू होने वाली है और यह 27 जुलाई रविवार को रात 10 बजकर 41 मिनट पर ही समाप्त होगी. सूर्योदय के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई रविवार को रखा जाएगा.


क्‍यों मनाई जाती है हरियाली तीज  | Why is Hariyali Teej celebrated?

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी शुभ दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव का हृदय जीतने के लिए घोर तपस्या की थी. अन्य देवताओं के आक्रमण से बचाने के लिए, पार्वती की सहेली उन्हें वन में ले गईं और उन्हें एक वृक्ष का वेश धारण कराया, इसलिए उनका नाम "हरतालिका" पड़ा - जो दो शब्दों "हरत" (अपहरण) और "आलिका" (सखी) के मेल से बना है. शिव के प्रति उनके अटूट समर्पण और प्रेम ने उनके हृदय को छू लिया और अंततः उन्होंने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अपने धार्मिक महत्‍व के चलते इस दिन महिलाएं खूब तैयार होती हैं. अगर आप भी अपने लुक को इस बार भीड़ से अलग बनाना चाहती हैं, तो Amazon आपके लिए साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्‍लाउज के स्‍टाइलिश डिजाइन लेकर आया है. आइए जानते हैं ऐसे डिज़ाइन, जो अपनी सादगी के बावजूद आपको भीड़ में सबसे अलग और आकर्षक लुक दे सकते हैं.

व्रत करने के साथ इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं. हरी चूड़ियों पहनती हैं, श्रृंगार करती हैं, ऐसे में अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए आप साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइन के ब्‍लाउज टा्रई कर सकते हैं. अब देर न करें Amazon पर जाएं, और शॉपिंग शुरू करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com