विज्ञापन

999 रुपए के अंदर ये Heels Raksha Bandhan पर आपके लुक में लगा देंगी चार-चांद

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्योहार आने वाला है, हर कोई इस त्‍योहार के लिए अपने लुक और स्‍टाइल को लेकर तैयारियां करने में जुटा हुआ है, ऐसे में केवल अपने आउटफिट और ज्‍वेलरी तक ही सीमित न रहकर क्‍यों न अपने लुक में एलिगेंस और ग्‍लैमर लाने के लिए स्‍टाइलिश फुटवेयर ट्राई किए जाएं.

999 रुपए के अंदर ये Heels Raksha Bandhan पर आपके लुक में लगा देंगी चार-चांद
फेस्टिवल के लिए बेस्‍ट हैं ये हील्‍स. फाेटो: Unsplash

Festive season footwear: राखी के मौके पर हर बहन चाहती है कि उसका लुक परफेक्ट और स्टाइलिश हो. आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ-साथ, आपके फुटवेयर भी आपके पूरे लुक को कम्प्लीट करने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ऐसी हील्स पहनना चाहती हैं, जो न सिर्फ खूबसूरत दिखें, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी न पड़ें, तो ये खबर आपके लिए है.

Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbags ने मचा दिया धमाल, आधे हो गए इनके दाम, तो आप क्‍यों है पीछे

शुक्र है Myntra Grand Festive Days आपके लिए हाजिर हो चुकी है. यहां से आप मात्र 999 रुपए में स्‍टाइल और कम्‍फर्ट को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई हील्‍स ऑर्डर कर सकते हैं. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं.

इन Premium Gift Hampers के साथ अपने Rakhi Celebration को बनाएं यादगार! 1000 रुपये से भी कम है इनकी कीमत


1. Shezone, Embellished Synthetic Heels

रेगुलर एंकल और बैकस्‍ट्रेप के साथ आने वाली ये हील आपके सिंपल लुक में स्‍टाइल का तड़का लगा देगी. Synthetic embellished upper वाली ये हील्‍स कुशन फुटबैंड के साथ आती है.

2. AVIVASTYLE, Women Kitten Heel Peep Toes

ट्रांसपैरेंसट अपर, ब्‍लैक और बेज कलर के पीप टोज के साथ आने वाली ये हील्‍स एथनिक सूट पर खूब फबती है.

3. Shoetopia, Women White & Gold-Toned Solid Block Heels

Shoetopia की ये स्टाइलिश हील्स किसी भी फैशनिस्टा के वॉर्डरोब के साथ खूब जंचेंगी. राखी पर या दोस्तों के साथ डिनर पर जाते समय इस व्‍हाइट पेयर को स्लिक ब्लैक जींस और क्लासिक टी-शर्ट के साथ पहनें.

4. Shezone, Embellished Slim Heels

कॉपर टोन की ये स्लिक हील्स, रेगुलर एंकल और बैकस्ट्रैप के साथ आती है. इसमें सिंथेटिक अपर और गद्देदार फ़ुटबेड दिया गया है, जो पैरों को आराम देता है.

5. Shoetopia, Embellished Pointed Toe Slim Heeled Pumps

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आप बेहतर क्‍वालिटी में कम्‍फर्ट तलाश रहे हैं तो ये हील आपके लिए ही बनी है.

राखी पर एथनिक वियर जैसे सूट या साड़ी में एलिगेंस और स्‍टाइल का कॉम्‍बो लेने के लिए आपको इन हील्‍स का रूख करना चाहिए. आपको ₹500-999 की रेंज में मेटालिक, एम्ब्रॉयडर्ड या सॉलिड कलर की ब्लॉक हील्स मिल जाएंगी. अब देर न करें Myntra Grand Festive Days का फायदा उठाने के लिए आज से ही तैयारी कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com