विज्ञापन

Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbags ने मचा दिया धमाल, आधे हो गए इनके दाम, तो आप क्‍यों है पीछे

Myntra Grand Festive Days हैंडबैग लवर्स के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. इस सेल से आप टॉप ब्रांड Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbag कम दाम में अपना बना सकते हैं.

Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbags ने मचा दिया धमाल, आधे हो गए इनके दाम, तो आप क्‍यों है पीछे
Myntra Grand Festive Days: Handbags ने मचा दिया धमाल

अधिकतर लोगों को लगता है कि हैंडबैग्स सिर्फ सामान रखने का जरिया होते हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है, बल्कि ये आपकी पर्सनालिटी और स्टाइल को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण फैशन स्टेटमेंट होते हैं. एक सही हैंडबैग आपके पूरे लुक को बदल सकता है, चाहे आप ऑफिस जा रही हों, पार्टी में, या दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग पर. 

इन दिनों Myntra Grand Festive Days पर टॉप ब्रांड Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbags जबदस्‍त धमाल मचाए हुए हैं, यहां पर बैग्‍स पर 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में आप इस सेल का फायदा उठाने के लिए बिलकुल पीछे न रहें.

ये हैं Allen Solly, Van Heusen के Top Handbags

1. MIRAGGIO, Christina Ivory Structured Tote Bag

अगर आप ऑफिस के लिए बैग तलाश रही हैं, तो MIRAGGIO का ये बैग आपको जरूर लेना चाहिए.

2. Allen Solly, Colourblocked Satchel

जैसे ब्लैक, व्‍हाइट, ब्राउन, बेज हैंडबैग हर आउटफिट के साथ मैच करते हैं. अगर आप एक्सपेरिमेंटल हैं, तो ब्राइट या पैटर्न वाले बैग भी चुन सकती हैं.

3. Van Heusen, Brand Logo Embossed Colourblocked Baguette

हैंडबैग हमेशा ऐसा होना चाहिए, जो आपको कॉप्लिमेंट करे. स्‍टाइलिश डिजाइन, ट्रेंडी हैंडबैग आपको फैशन की रेस में सबसे आगे रखते हैं.

4. MIRAGGIO, Ruth Blue Sling Bag With Adjustable Sling Strap    

अपनी जरूरत के हिसाब से हमेशा हैंडबैग सेलेक्‍ट करना चाहिए. अगर आप ज़्यादा सामान कैरी करती हैं, तो बड़ा बैग लें, और अगर सिर्फ फ़ोन-वॉलेट रखना है तो छोटा बैग आपके लिए परफेक्‍ट रहने वाला है.


5. Van Heusen, Colourblocked Structured Handheld Bag

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैंडबैग ऐसा होना चाहिए, जो आपकी पर्सनैलिटी को बयां करें. सिंपल और क्लासी लुक के लिए मिनिमल डिजाइन, और बोल्ड लुक के लिए प्रिंटेड या डिज़ाइनर बैग्स चुनें.

Myntra Grand Festive Days उन सभी लोगों के लिए ऐसा मौका है, जो लंबे समय से एलिगेंट बैग लेना चाह रहे थे, लेकिन बजट के चलते अपने मन को समझाकर सही समय का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में टॉप ब्रांड Allen Solly, MIRAGGIO, Van Heusen के Handbags की ये सेल आपकी हर इच्‍छा को पूरी कर सकती है. फौरन इस सेल का फायदा उठाएं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com