विज्ञापन

Nothing CMF Phone 1 हो गया जबरदस्‍त सस्‍ता, Amazon का ये ऑफर हाथ से कतई जाने न दें

Nothing CMF Phone 1 Amazon offer: पिछले कुछ दिनों से Nothing CMF Phone 1 काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में कंपनी भी कस्‍टमर को लुभाने के लिए इसपर और शानदार डील लेकर आई है, Amazon पर इसकी कीमत 32% कम की गई है. यह फोन प्रीमियम फीचर्स के बावजूद ये फोन बजट फ्रेंडली फोन बन गया है.

Nothing CMF Phone 1 हो गया जबरदस्‍त सस्‍ता, Amazon का ये ऑफर हाथ से कतई जाने न दें
Nothing CMF Phone 1 पर मिल रही है बंपर छूट

Nothing CMF Phone 1 price drop: Nothing CMF Phone 1 में सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो एक अरब से अधिक कलर शो करती है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूथ एक्‍सपीरिएंस देने का काम करती है. 50MP मेन कैमरा शानदार तस्वीरें लेने में आपकी मदद करता है, जबकि 16MP फ्रंट कैमरा बेहतरीन सेल्फी क्लिक करने के लिए बनाया गया है. 5000mAh बैटरी होने के चलते ये फोन दो दिन तक आराम से चल सकता है या लगातार 22 घंटे तक YouTube देखने की सुविधा आपको देता है. 

इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहद दमदार होता है. इस फोन में geo-magnet सेंसर, gyroscope और accelerometer जैसे सेंसर भी शामिल किए गए हैं.
 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 399 रुपए देकर आप सालभर बचा सकते हैं 2000 रुपए तक, जानें क्‍या है Amazon Prime Membership
 

अरे, अरे रूकिए, इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्‍पेशली डिज़ाइन किया गया स्पीकर भी इसमें आपको मिल जाएगा. साथ ही, आप इस फोन को कलर चेंज वाले बैक कवर और कस्टमाइज़ेबल एक्सेसरीज़ के साथ अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि Amazon पर Nothing CMF Phone 1 के दाम में कितनी कटौती, डिस्‍काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लेना है नया Phone, बजट है 30,000 रुपए, तो इससे बेहतर नहीं मिलेगा आपको कुछ और

Amazon पर कम हुए Nothing CMF Phone 1 के दाम 

Amazon ने Nothing CMF Phone 1 के दाम में 32% कटौती की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन पहले ₹19,999 में उपलब्ध था, लेकिन अब इसके दाम घटाकर ₹13,697 हो गए हैं. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप इस कीमत को और कम कर सकते हैं. आपके फोन की स्थिति पर, आप हजारों रुपये तक की सेविंग करने का मौका भी मिलता हैं. Amazon पर Nothing CMF Phone 1 के एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹13,000 तक की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं.

Nothing CMF Phone 1 पर मिल रही है बंपर छूट. Photo Credit: Amazon

Nothing CMF Phone 1 पर मिल रही है बंपर छूट. Photo Credit: Amazon

Nothing CMF Phone 1 की कीमत कम करने के अलावा, Amazon एक्सचेंज प्रोग्राम कस्‍टमर को ₹13,000 तक की एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट भी दे रहा है.

अगर आपके पास Samsung Galaxy A22 (6GB | 128GB) है और यह बिना किसी नुकसान के सही कंडीशन में है, तो इसका एक्सचेंज वेल्‍यू ₹3,400 तक हो सकती है.
 

अगर आपके पास Samsung Galaxy A22 (6GB | 128GB) है और यह बिना किसी नुकसान के सही कंडीशन में है, तो इसका एक्सचेंज वेल्‍यू ₹3,400 तक हो सकती है.

Nothing CMF Phone 1: क्‍या ह खास

  • Display: 6.67 inches - Super AMOLED Display, 120Hz Adaptive Refresh Rate, HDR10+
  • Cameras - 50MP Main Camera, with an accompanying Portrait Sensor on the back! 16MP Front Selfie Camera!
  • Processor - MediaTek Dimensity 7300 5G! With AnTuTu scores of 673,000! 
  • RAM: 6GB 
  • Storage: 128GB 
  • Battery - 5000mAh 
  • 33W Fast Charging
  • Weight: ‎197g
  • IP rating: IP52

फायदे:

  • बेहर परफॉर्मेंस
  • ब्राइट डिस्‍प्‍ले
  • बड़ी बैटरी
  • बेहतरीन डिजाइन
  • कस्‍टमाइजेबल

नुकसान

  • IP rating 


 

FAQs about the Nothing CMF Phone 1 

सवाल 1: Amazon पर Nothing CMF Phone 1 फिलहाल कितने में मिल रहा है? 

जवाब: Nothing CMF Phone 1 अब ₹13,697 में उपलब्ध है.

सवाल 2: Nothing CMF Phone 1 की ओरिजिनल वेल्‍यू क्या थी? 

जवाब: इसकी ओरिजिनल मूल कीमत ₹19,999 थी.

सवाल 3: Amazon पर कितनी फीसदी दाम कम किए गए हैं? 

जवाब: Amazon ने इस फोन पर 32% दाम कम किए हैं.

सवाल 4: क्या फोन की कीमत और कम की जा सकती है? 

जवाब: हां, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत और कम की जा सकती है.

सवाल 5: एक्सचेंज ऑफर से कितनी बचत संभव है? 

जवाब: फोन की कंडीशन के आधार पर आप ₹13,000 तक बचा सकते हैं.

सवाल: Samsung Galaxy A22 (6GB|128GB) की एक्सचेंज वेल्‍यू कितनी है? 

जवाब: इस फोन की एक्सचेंज वेल्‍यू ₹3,400 तक हो सकता है.

सवाल: Nothing CMF Phone 1 के प्रमुख फीचर्स क्या हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जवाब: 

  • सुपर AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 50MP मुख्य कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी (22 घंटे तक YouTube देखने की कैपेसिटी)
  • MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर
  • 5G कनेक्टिविटी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Nothing CMF Phone 1 को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है . इसके कुछ फेमस प्रतिद्वंद्वी Samsung Galaxy M35, OnePlus Nord CE4 Lite, Moto G85, Realme P1, और Galaxy A16 हैं, आप इनसे भी अपने फोन की तुलना कर सकते हैं. हर स्मार्टफोन अपने अलग-अलग फीचर्स और खासियतों के साथ आता है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के हिसाब से कौन-सा फोन सही रहने वाला है. तो अब देर किए बिना, Amazon पर अभी खरीदारी करें.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com