)
महिलाएं पिकनिक डेट के लिए अकसर जल्दी से अपनी ड्रेस, हेयर स्टाइल, फुटवेयर रेडी कर लेती हैं, वहीं पुरुष अकसर सोच में पड़े हुए नजर आते हैं. शॉट शर्ट, या कूल टी-शर्ट के बीच की उनकी कशमकश खत्म होने का नाम नहीं लेती. लीमिटेड ऑप्शन होने के चलते वह समझ नहीं पाते है, कि ऐसा क्या पहना जाए, जो स्टाइलिश भी दिखे और एलिगेंस भी बनाए रखे. डरें नहीं, हम आपके लिए एक चीट शीट लेकर आए हैं, जो आपको बिना किसी परेशानी के पिकनिक-डेट पर परफेक्ट दिखने में मदद करने वाली है.
पार्टी से लेकर डेट पर जाने तक... हर जगह आपको सबकी आंख का तारा बना देंगे ये 7 Tote Bags
1. स्मार्ट-कैज़ुअल
ध्यान रखें कि आप किसी मैरिज या पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप जिम जा रहे हैं, अर्थात् सिंपल आउटफिट में घर से नहीं निकलना है. पिकनिक डेट के लिए ग्राफिक टीज को छोड़कर क्रिस्प पोलो, लिनन शर्ट या हाफ-स्लीव बटन-डाउन ऑप्शन चुनें. पिकनिक डेट पर सॉलिड कलर्स या मिनमम प्रिंट काफी कूल नजर आते हैं, पेस्टल ब्लूज, ऑलिव ग्रीन या सॉफ्ट मस्टर्ड कलर पिकनिक डेट का मजा दोगुना कर सकते हैं.
2. ऐसे बॉटम चुनें जो आपको बैठने में आरामदायक हों
जींस एवरग्रीन कही जाती है, लेकिन चिनोस या कॉटन ट्राउजर पिकनिक डेट पर बेहतर रहते हैं. ये काफी लाइट, ब्रीदेबल और स्टाइलिश होते हैं. अगर आप समर्स में डेट पर जा रहे हैं तो फिटेड शॉर्ट्स चुनें, जो घुटनों के ठीक ऊपर होनी चाहिए. याद रहे बोर्ड शॉर्ट्स या जिम शॉर्ट्स नहीं पहनना है. आप ब्रंच पर जा रहे हैं, बास्केटबॉल खेलने नहीं.
3. शूज
आपके शूज आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं. क्लीयर व्हाइट स्नीकर्स हमेशा आपके लिए फायदेमंद होते हैं. पिकनिक डेट पर आप लोफ़र्स या स्लिप-ऑन भी ट्राई कर सकते हैं. अगर आपका प्लान बीच पिकनिक पर जाने का है तो फ्लिप-फ्लॉप पहने जा सकते हैं.
4. एक्सेसरीज
हमेशा आपको एलिगेंस देने का काम करने वाली एक्सेसरी की अगर बात करें, तो वह है क्लासिक घड़ी. पिकनिक के लिए जरूरी चीजों के लिए कैनवस टोट या कूल बैकपैक अपने साथ रखें. धूप का चश्मा, टोपी या हैट, तभी पहनें जब ये आपके आउटफिट के साथ मैच हो रही हों. ध्यान रहे आपको अपनी पर्सनालिटी दिखानी है, एक्सेसरीज नहीं.
5. लेयर अप करें (ज़रूरत पड़ने पर)
अगर मौसम के बदलने की संभावना है या आपकी डेट शाम तक चलनी है, तो लाइट जैकेट या डेनिम शेकेट आपके लिए बेहतर रहने वाली है.
6. ऐसे तैयार हो जैसे आप वाकई तैयार हैं
अपनी दाढ़ी को ट्रिम करें, अपने बालों को ठीक करें और लाइट कोलोन यूज करें. अच्छा दिखने का मतलब यह नहीं है कि आप ऐसा दिखें, जैसे आपने दो घंटे आईने के सामने बिताए हों.
क्या न करें:
- कोई भारी ब्रांडिंग न करें.
- जिम के कपड़ों से बचें.
- तेज फ्रेगरेंस यूज न करें.
डेट के लिए बेस्ट हैं ये आउटफिट
1. Mast & Harbour Checked Button-Down Collar Cotton Linen Casual Shirt
2. Pepe Jeans Men Solid Linen Casual Shirt
3. Snitch Men Smart Button-Down Collar Solid Linen Slim Fit Casual Shirt
4. Polo Ralph Lauren Men Solid Polo Collar Cotton T-Shirt
5. Polo Ralph Lauren Men Solid Polo Collar Cotton Slim Fit T-Shirt
6. XYXX Men Antimicrobial Pure Cotton Chino Shorts
7. The Indian Garage Co Men White Denim Shorts
8. HIGHLANDER Men Soft Feel Twill Chino Trousers
9. Aeropostale Men Relaxed Straight Leg Corduroy Pleated Chinos Trousers
10. IVOC Men Straight Fit Pleated Mid-Rise Chinos Trousers
Picnic date कैजुअल होती है, लेकिन इसका मतलब कुछ भी पहनकर निकल जाना सही नहीं है. मैट पर रिलैक्स करने से लेकर लेमोनेड की चुस्की लेने तक, अपनी न्यू पार्टनर के साथ डेट को कम्फर्टेबल बनाएं, मुसीबत नहीं.