)
Teej special mehndi: तीज का त्योहार आने वाला है, और इस दौरान महिलाओं में मेहंदी लगाने का क्रेज काफी देखा जाता है. सावन के महीने में आने वाला यह पर्व, खासकर हरियाली तीज, सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन वे सोलह श्रृंगार करती हैं, लेकिन मेहंदी के बिना ये श्रृंगार अधूरा माना जाता है.
मेहंदी सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि यह महिलाओं की खुशी, उत्साह और सौंदर्य का प्रतीक भी मानी जाती है. तीज के अवसर पर भी मार्केट में मेहंदी लगाने वालों की दुकानें सज जाती हैं और महिलाएं घंटों कतार में लगकर अपने हाथों पर खूबसूरत डिज़ाइन लगवाती नजर आने लगती हैं. पारंपरिक राजस्थानी, अरेबिक, इंडो-अरेबिक, या मॉडर्न मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन – हर महिला अपनी पसंद के अनुसार मेहंदी के पैटर्न चुनती है.
समय की कमी के चलते और मार्केट की भीड़ से बचने के लिए Amazon मेहंदी के शानदार डिजाइन लेकर आया है. इन्हें आपने हाथों पर चिपकार आप मेहंदी के एक से बढ़कर एक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
ये हैं Amazon के Top mehndi design
1. ARSRA heena tattoo Full Hand and all body Mehndi Tattoo Sticker, Traditional Design, Temporary Body Art
ट्रेडिशनल इंडियन आर्ट से से प्रेरित ये मेहंदी डिज़ाइन, पूरे हाथ को आराम से कवर कर लेते हैं. इसे पील करके हाथों पर चिपकाएं और मेहंदी लगाए लें. सूखने पर हटा लें.
2. Apcute 18pc Combo Pack Mehandi Stencil Sticker
पेश है भारतीय/अरबी अंदाज़ वाली बेहतरीन मेहंदी का ये डिज़ाइन. इसमें दोनों हाथों को कवर करने के लिए 2 स्टेंसिल का एक सेट शामिल है, जिसमें फ्लावर मोटिफ से लेकर पैस्ले डिज़ाइन शामिल हैं.
3. Mehndi Design Shivratri Special Temporary Tattoo For Girls & Women Waterproof Multicolor
अब तीज है तो क्यों न भोले जी के प्रति अपनी भक्ति को अनोखे अंदाज से दर्शाया जाए. ऐसे में ये Tattoo आपके काम आ सकता है. एक बार लगाने के बाद, ये टैटू हटेंगे नहीं. इन्हें बीच या पूल पार्टी में भी आराम से लगाया जा सकता है.
4. VOORKOMS Beautiful Full Hand Bridal Mehndi Design Sticker
अगर आप तीज पर ब्राइडल स्टाइल मेहंदी लगाने पर विचार कर रही हैं, तो ये स्टीकर आप ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी अल्ट्रा थिन फिल्म नेचुरल होने के चलते काफी आरामदायक रहती है.
5. Boho Henna: Temporary Mehndi Designs
तीज पर मेहंदी को केवल हाथों तक सीमित न रखें. आप पैरों पर भी एक से बढ़कर एक डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. टैटू स्टाइल की मेहंदी आपके पैरों को और खूबसूरत बना देगी.
तीज भारतीय महिलाओं के लिए सजने-संवरने का खूबसूरत मौका होता है. ऐसे में मेहंदी सिर्फ हाथों और पैरों की सुंदरता ही नहीं बढ़ाती, बल्कि यह त्योहार के उमंग और उल्लास को भी दर्शाती का काम करती है. तो अब देर न करें, Teej पर Amazon पर मौजूद के इन डिजाइन के साथ अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए तैयार हो जाएं.