विज्ञापन

क्‍या है Labubu trend, सेलेब्‍स भी हो रहे हैं जिसके दीवाने, Keychain, Doll, Outfit सब पर चढ़ा है इस ट्रेंड का रंग

Labubu offers: आज लाबुबू मार्केट में ट्रेंड करने लगा है. इससे जुड़ी डॉल्‍स, की चेन, कंबल काफी पसंद भी किए जा रहे हैं, अगर आप भी इस ट्रेंड से जुड़ना चाहते हैं, Amazon आपके लिए शानदार प्रोडक्‍ट लेकर आया है.

क्‍या है Labubu trend, सेलेब्‍स भी हो रहे हैं जिसके दीवाने, Keychain, Doll, Outfit सब पर चढ़ा है इस ट्रेंड का रंग
एक्‍ट्रेस उर्वशी भी हुईं Labubu की फैन

Popular Labubu items: 2015 में हांगकांग के एक स्टूडियो में, आर्टिस्‍ट कासिंग लुंग ने एक छोटे, शरारती बौने जैसी फोटो बनाई थी. नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित, इसकी बड़ी-बड़ी आंखें और क्‍यूट स्‍माइल ने उस दौरान लोगों का दिल जीत लिया था. इसका नाम था Labubu. एक दशक बाद, यह दुनिया भर के फैशन लवर्स में काफी पसंद किया जाने लगा. आलम ये हुआ कि इससे प्रेरित Keychain, Doll, आउटफिट, कंबल युवाओं में जमकर पसंद किए जाने लगे.

Labubu को कई कारणों से पसंद किया जाने लगा. इसकी अद्वितीय और मनमोहक डिज़ाइन ने तुरंत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसकी शरारती आंखें और प्यारी मुस्कान एक ऐसा आकर्षण पैदा करती हैं जिससे आप खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं रहना चाहते, तो ये आपके लिए खूबसूरत मौका है. Amazon पर Labubu के कई प्रोडक्‍ट आपका इंतजार कर रहे हैं.

क्‍या हैं Labubu Dolls?

लाबुबू, कासिंग लुंग की कहानी-किताबों की दुनिया "द मॉन्स्टर्स" का हिस्सा है, जिसमें ज़िमोमो, टाइकोको, स्पूकी और पाटो जैसे किरदार शामिल हैं. बाद में लाबुबू जल्द ही एक फेमस स्टार बन गई. ये बड़ी-बड़ी आंखों और नुकीले दांतों वाली लाबुबू मिस्टर लुंग की मूल किताबों में एक लड़की है.

यही कारण है कि आज लाबुबू मार्केट में ट्रेंड करने लगा है. इससे जुड़ी डॉल्‍स, की चेन, कंबल काफी पसंद भी किए जा रहे हैं, अगर आप भी इस ट्रेंड से जुड़ना चाहते हैं, Amazon आपके लिए शानदार प्रोडक्‍ट लेकर आया है. आइए इससे जुड़े प्रोडक्‍ट आपको दिखाते हैं-

बॉलीवुड एकट्रेस उर्वशी रौतेला को भी अभी हाल ही में विंबलडन के दौरान इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए देखा गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Amazon के ये प्रोडक्‍ट न केवल फैशन में आगे रखने के लिए बनाए गए हैं, बल्कि किफायती दाम में नया ट्राई करने की इच्‍छा पूरी करने का शानदार ऑप्‍शन भी हैं. ऐसे में अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो तुरंत Amazon पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com