शादी के फैशन की बात करें, तो अक्सर दुल्हनों का ही जिक्र होता है, बॉलीवुड-बेस्ड लहंगे, शाइनी ज्वेलरी और शानदार मेकअप, सब कुछ दुल्हनों से ही जुड़ा होता है. लेकिन इस बार, दूल्हे भी अपने लुक्स से सबका ध्यान खींच रहे हैं. शेरवानी पर सजते स्टडेड ब्रोच और पगड़ी पर शाही कलगी, अब दूल्हों का ज्वेलरी कलेक्शन बन चुकी है, जो केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उनके स्टाइल और व्यक्तित्व का प्रतीक बन चुके हैं.
पहले दूल्हों की शादी की ज्वेलरी सिर्फ सोने की चेन, घड़ी या साधारण पगड़ी तक सीमित रहती थी. लेकिन अब कॉर्डन दूल्हे इस सोच को अपना रहे हैं कि उनकी शादी का लुक भी दुल्हन की तरह स्पेशल और अट्रेक्टिव होना चाहिए.
आज के दौर में ज्वेलरी ग्रूम आउटफिट का अहम हिस्सा बन गई है. यह उन्हें अपनी पर्सनालिटी, परंपरा और क्रिएटिविटी को दिखाने का मौका देती है. चाहे वह कोई फैमिली धरोहर हो या स्पेशल डिज़ाइन की गई ज्वेलरी, दूल्हे अब अपने लुक में सोफेस्टिकेशन लाने वाली ज्वेलरी यूज कर रहे हैं.
इस ट्रेंड का काफी क्रेडिट बॉलीवुड शादियों को जाता है, जिन्हें हमने बीते कुछ सालों में खूब देखा. सिद्धार्थ मल्होत्रा की गोल्डन कुंदन नेकलेस से लेकर विक्की कौशल की एमरल्ड ग्रीन पेंडेंट नेकलेस तक, हर बॉलीवुड शादी ने यह साबित किया कि दूल्हे की ज्वेलरी भी उतनी ही मायने रखती है जितनी दुल्हन की. क्योंकि शादी का दिन उसका भी उतना ही खास होता है.
ऐसे में Amazon, होने वाले दूल्हों के लिए शानदार ज्वेलरी लेकर आया है, आइए डालते हैं इनपर नजर.