)
भारतीय घरों में खाना बनाना एक कला है, जहां प्यार है, सच्चाई है. पर यहां कभी-कभी थोड़ी गड़बड़ी भी हो जाती है. पर किचन में एक चीज जो अकसर आपको परेशान करती है, वह है Oil dispensers. सब्जी पकाने से लेकर, टेस्टी स्वीट डिश बनाने तक, सब जगह घी, तेल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. जब भी हम सब्जी पकाने, या ब्रेकफास्ट बनाने के लिए कढ़ाई, कुकर में ऑयल डालते हैं, तो अकसर तेल हर जगह फैल जाता है, आपके हाथ चिकने हो जाते हैं और किचन गंदा नजर आने लगता है. लेकिन सोचिए क्या होगा जब आपको एक ऐसा Oil dispensers मिल जाए, तो इन सभी समस्ओं से आपको छुटकारा दिला दे? यह आपकी खाने बनाने के अनुभव को पहले से बेहतर कर सकता है.
आइए आपको बताते हैं कि Oil dispensers आपके लिए क्यों फायदेमंद हैं?
1. अब नहीं छलके ऑयल
खाना बनाने के दौरान सबसे ज्यादा बुरा होता है, ऑयल निकालते समय इसका छलकना. जरा-सी अनदेखी करने पर यह गैस पर गिरकर गंदगी मचाने का काम करता है. दूसरी ओर, Oil dispensers खाने के हिसाब से तेल डालने में आपकी मदद करता है. पूड़ी, वड़े या आलू टिक्की जैसी डिश बनाते समय हम अकसर ज्यादा तेल कढ़ाई में डाल देते हैं, के दौरान हमें अधिक तेल चाहिए होता है, ऐसे में ये अधिक तेल यूज करने से बचाता है. यह न केवल किचन को साफ रखता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि आप तेल बर्बाद न हो.
2. पोशर्न कंट्रोल
आज की दुनिया अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक हो चुकी है. ऐसे में आपको कितना ऑयल यूज करना है, ये जानना बेहद जरूरी है. हम सभी अपनी डाइट को बैलेंस रखने और इस बात का ध्यान रखने की कोशिश करते हैं खाने में तेल ज्यादा न लगे. ऐसे में Oil dispensers यह सुनिश्चि करता है कि आप इसके पोशर्न को कंट्रोल कर सकें.
ये हैं वो कारण जो बताते हैं Oil Dispensers क्यों है आपकी किचन के लिए जरूरी
3. साफ काउंटर
कई बार गलती से या तेल की बोतल का ढक्कन खुला रह जाने से ये जमीन पर गिर जाता है, और इसके बाद शुरू होती है, ऑयल को साफ करने की जंग. तेल पूरे काउंटर पर फैल जाता है, जिसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन Oil dispensers किचन को साफ रखने में मददगार होता है. ये सीलबंद कवर और नोजल के साथ आते हैं. जिससे तेल आसानी से रिसता नहीं है. टपकने या लीक न होने से न केवल आपका टाइम बचता है बल्कि किचन काउंटर साफ भी रहता है.
4. ड्यूरेबल
Oil dispensers सिर्फ तेल की बर्बादी को ही नहीं रोकता ये आपकी किचन को स्टाइलिश लुक भी देता है. वो दिन गए जब चिकनाई के चलते प्लास्टिक की बोतलों को हाथ लगाने से भी डर लगता था. आजकल के तेल डिस्पेंसर काफी स्टाइलिश, मॉर्डन डिज़ाइन में आते हैं, जिन्हें अक्सर स्टेनलेस स्टील या कांच से बनाया जाता है. ये डिस्पेंसर किसी भी रसोई में आसानी से फिट हो जाते हैं और काफी ड्यूरेबल भी होते हैं.
अगर आप हैंडल वाले डिस्पेंसर चाहते हैं तो आपको एर्गोनोमिक हैंडल, स्पिल-प्रूफ़ कवर वाले डिस्पेंसर भी मिल जाएंगे. आप नारियल तेल, सरसों के तेल, घी या ऑलिव ऑयल के लिए अलग-अलग ऑयल डिस्पेंसर भी खरीद सकते हैं.
5. फ्रेशनेस
क्या आपको पता है कि अकसर हवा और रोशनी में अधिक रहने पर ऑयल खराब होने लगता है. ये भी कहा जाता है कि इससे ऑयल की न्यूट्रिशन वेल्यू भी खत्म हो सकती है? ऑलिव, तिल और सरसों के तेल जैसे तेल गर्मी और धूप में नहीं रखने चाएिह. Oil dispensers तेलों को लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करते हैं. आपको कई डिस्पेंसर ऐसे भी मिल जाएंगे, जो रोशनी में आने पर भी तेल को खराब नहीं होते. इतना ही नहीं कुछ डिस्पेंसर ऑक्सीकरण को कम करने के लिए एयर-टाइट भी होते हैं.
6. आरामदायक
Oil dispensers आमतौर पर फ्लिप-टॉप या पुश-बटन मैकेनिज्म जैसी सुविधाएं देते हैं, जिससे इन्हें खोलना और बंद करना बेहद आसान हो जाता है. सिंपल फ्लिप या प्रेस के साथ, आप ऑयल फ्लो को कंट्रोल कर सकते हैं.
7. वर्सेटाइल
चाहे आप बेकिंग ट्रे पर तेल लगा रहे हों, सलाद पर तेल छिड़क रहे हों, या अपनी रोटी या पराठे में टेस्ट लाने के लिए घी लगा रहे हों, Oil dispensers आपके हर काम को आसान बनाता है.
ये प्रोडक्ट आ सकते हैं आपके काम
1. Vasukie 2-in-1 Olive Oil Sprayer and Dispenser Bottle for Kitchen
2. Kettlekane 500 ml Glass Oil Dispenser Bottle with Silicon Funnel
3. PANCA Oil Dispenser Bottle With Silicone Brush 200ML
4. Amazon Brand - Solimo Oil Dispenser with Spout
5. COURAGE ; BE THE CHANGE Stainless Steel Oil Dispenser
6. Tekcool 500ml 2 in 1 Glass Oil Sprayer and Dispenser Bottle
7. MUAC Glass Oil and Vinegar Dispenser Bottle with Automatic Opening and Closing
8. Femora Oil Dispenser | Glass Oil Bottle | 1 Year Warranty
In a home where food is not just about nutrition but also an expression of love and culture, the last thing we want is to let a messy kitchen take away the joy of cooking. किचन में खाना बनाते समय हम चाहते हैं कि ये साफ रहे, चिकनाई आपको परेशान न करे. पोशर्न कंट्रोल से लेकर आपके ऑयल को फ्रेश रखने तक ये आपकी हर मुसीबत को हल करता है.
अस्वीकरण: इस लेख में इस्तेमाल की गई फोटो केवल चित्रण के उद्देश्य से ली गई हैं. हो सकता है कि वे इस लेख में दिए गए प्रोडक्ट, कैटेगरी और ब्रांड का यह प्रतिनिधित्व न करें.