विज्ञापन

Women के Stylish Co-Ords Sets पर ऐसी सस्ती Deals फिर नहीं लगेगी हाथ! 899 रुपये में मिल रहे हैं 2 Sets

Best Deals On Stylish Co-Ords Sets:स्टाइलिश वीमेन को-ऑर्ड सेट्स पर आई है ऐसी धमाकेदार डील जो दोबारा शायद ही मिले! सिर्फ 899 रुपये में पाएं दो शानदार आउटफिट्स, वो भी स्मार्ट लुक, कमाल के कंफर्ट और जबर्दस्त बचत के साथ. हर मौके के लिए परफेक्ट, चाहे ऑफिस हो या आउटिंग, ये सेट्स बना देंगे हर दिन को ट्रेंडी.

Women के Stylish Co-Ords Sets पर ऐसी सस्ती Deals फिर नहीं लगेगी हाथ! 899 रुपये में मिल रहे हैं 2 Sets
899 रुपये में खरीदें वीमेन के 2 स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स

Best Deals On Stylish Co-Ords Sets: अगर आप भी उन वीमेन  में से हैं जो हमेशा कुछ नया, स्टाइलिश और अफोर्डेबल ढूंढती हैं, तो ये ऑफर आपको जरूर चौंकाएगा! स्टाइलिश वीमेन को-ऑर्ड सेट्स पर आई है ऐसी धमाकेदार डील जो शायद फिर कभी न मिले. जी हां, अब आपको सिर्फ 899 रुपये में मिल रह हैं दो शानदार आउटफिट्स. तो अब बार-बार सोचने की ज़रूरत नहीं कि क्या पहनें, क्योंकि ये कलेक्शन हर मौके के लिए रेडी है, जैसे कि ऑफिस, कैज़ुअल डे आउट या दोस्तों के साथ पार्टी नाइट!

इन को-ऑर्ड सेट्स को खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप दिखें ट्रेंडी, लेकिन साथ ही महसूस करें बेहद कंफर्टेबल. सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली फैब्रिक्स का इस्तेमाल इन्हें दिनभर पहनने लायक बनाता है. स्मार्ट कट्स, ट्रेंडी पैटर्न्स और खूबसूरत कलर ऑप्शन्स आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे, वो भी बिना आपकी जेब पर भारी पड़े.

ये भी पढ़ें: 599 रुपये से भी कम में खरीदें ये शानदार और Trendy Women Dresses, पार्टी से लेकर आउटिंग तक, सबके लिए हैं परफेक्ट


ये भी पढ़ें: 999 रुपये से भी कम में खरीदें ये शानदार Women Kurta Sets, ऑफिस हो या कोई भी ओकेजन सबके लिए रहेंगे बेस्ट!

899 रुपये में खरीदें वीमेन के 2 स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स


1. DressBerry का ये ट्विल वीव ब्लू और ब्लैक को-ऑर्ड सेट दिखने में काफी अट्रैक्टिव और क्लासी लगता है. इसे आप किसी भी आउटिंग या वेकेशन के लिए कैरी कर सकते हैं. 

2. लाइट ब्लू कलर का ये स्ट्रिपड टाई-अप फ्रंट क्रॉप को-ऑर्ड सेट आपके लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट बना देगा. इसमें क्रॉप टॉप के साथ बॉटम्स भी शामिल है और ये कॉटन से बना है.  

3. पार्टी को या कोई स्पेशल ओकेजन, ये पिंक रुच्ड क्रॉप फ्लेयर को-ऑर्ड सभी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये दिखने में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगता है. इसमें आपको कई साइज मिल जाएंगे. 

4. DressBerry का ये व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड ब्रीज़ी मेश फ़ैब्रिक को-ऑर्ड सेट ऑफिस या कॉलेज के लिए अच्छा रहेगा. इसमें फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और ट्राउज़र्स शामिल है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. इस फ्लेयर्ड बॉटम और प्रिंटेड लॉन्ग स्लीव्स टॉप को-ऑर्ड के साथ आप अपने स्टाइलिश गेम को अपग्रेड कर सकते हैं. ये आरामदायक है और ट्रेंड में भी हैं. वहीं, इसे आप घर या या बाहर घूमने के लिए पहन सकते हैं. 

ये डील्स भी ज़रूर देखें 

899 रुपये में दो आउटफिट्स मिलना सिर्फ एक डील नहीं, एक फैशन स्टील है! जहां ब्रांडेड को-ऑर्ड सेट्स की कीमतें आसमान छूती हैं, वहीं, यहां पर मिल रही है स्टाइल और क्वॉलिटी, वो भी आधे से भी कम दाम में. फैशन में देर करने का मतलब है ट्रेंड को मिस करना. जब ऐसी डील सामने हो जो स्टाइल, कंफर्ट और बचत का परफेक्ट कॉम्बो पेश कर रही हो, तो सोचने की ज़रूरत ही क्या! तो, तैयार हो जाइए अपने नए लुक के लिए. क्योंकि ये डील बार-बार नहीं आती!
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com