विज्ञापन

999 रुपये से भी कम में खरीदें ये शानदार Women Kurta Sets, ऑफिस हो या कोई भी ओकेजन सबके लिए रहेंगे बेस्ट!

Women Kurta Sets Under 999 Rupees: अब हर दिन दिखें परफेक्ट, चाहे हो ऑफिस का काम या कोई खास मौका. ये वीमेन कुर्ता सेट्स न सिर्फ अफोर्डेबल हैं, बल्कि हर लुक में एलीगेंस और कम्फर्ट का शानदार तालमेल भी लाते हैं. ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न डिज़ाइन आपको हर जगह बनाएगा स्टाइल आइकन. कम कीमत में फैशन का ऐसा ज़बरदस्त तड़का आपने पहले नहीं देखा होगा!

999 रुपये से भी कम में खरीदें ये शानदार Women Kurta Sets, ऑफिस हो या कोई भी ओकेजन सबके लिए रहेंगे बेस्ट!
वीमेन कुर्ता सेट्स पर Myntra की बेस्ट डील्स देखें

Women Kurta Sets Under 999 Rupees: वीमेन के लिए फैशन और सुविधा का बैलेंस पाना आसान नहीं होता, खासकर जब बजट की भी सोचना हो. लेकिन अब आप 999 रुपये से भी कम में पा सकती हैं वो शानदार वीमेन कुर्ता सेट्स जो न सिर्फ दिखने में रॉयल हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल हैं. ये कलेक्शन खासतौर पर उन वीमेन के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ऑफिस से लेकर किसी भी ओकेजन में अपनी स्टाइल स्टेटमेंट बनाए रखना चाहती हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए. चाहे ऑफिस मीटिंग हो, फ्रेंड्स के साथ ब्रंच या फिर कोई फैमिली फंक्शन , ये कुर्ता सेट्स हर जगह आपको ग्रेस और एलिगेंस के साथ प्रेज़ेंट करते हैं. सिंपल प्रिंट्स से लेकर ट्रेडिशनल मोटिफ्स और मॉडर्न कट्स तक, हर स्टाइल में कुछ नया है. 

ये भी पढ़ें: Style और Comfort का जबरदस्त कॉम्बो हैं ये Women's Sports Bra, डील्स खत्म होने से पहले करें शॉप


ये भी पढ़ें: Women के Stylish Wallets पर ये बेस्ट डील्स भूलकर भी न करें मिस, देखें ये Budget-Friendly डील्स

वीमेन कुर्ता सेट्स पर Myntra की शानदार डील्स, वो भी 999 रुपये से कम में 


1. Varanga

Varanga का ये पिंक फ्लेयर्ड स्लीव ऑर्गेना डिटेल्ड सॉलिड कुर्ता और पलाज़ो सेट किसी भी ओकेजन के लिएबेक बेस्ट ऑप्शन है. ये दिखने में जितना सिंपल और सोबर है, पहनने के बाद उतना ही अट्रैक्टिव लगता है. 

2. Aaghnya

ये ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड वी-नेक स्ट्रेट कुर्ता पलाज़ो के साथ आता है. इसे आप ऑफिस के लिए या फिर किसी फॉर्मल ओकेजन के लिए कैरी कर सकते हैं. इसका प्राइस मात्र 660 रुपये है. 

3. FIORRA

ये रेड कलर का ज्योमेट्रिकल प्रिंटेड शोल्डर स्ट्रैप स्ट्रेट कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ आता है. इसमें आपको कई साइज मिल जाएंगे, साथ ही इस कुर्ता सेट को आप किसी भी फैमिली फंक्शन या फेस्टिवल पर कैरी कर सकते हैं. 

4. GoSriKi

GoSriKi का ये फ्लोरल प्रिंटेड थ्रेड वर्क रेगुलर स्ट्रेट कुर्ता पलाज़ो के साथ आता है. इसका मल्टी-कलर फ्लोरल प्रिंट डिज़ाइन दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसकी MRP 3197 रुपये है, लेकिन ये आपको मात्र 699 रुपये में मिल जाएगा. 

5. FIORRA

ब्लैक लवर्स के लिए FIORRA का ये योक डिज़ाइन कुर्ता पलाज़ो एक परफेक्ट ऑप्शन है. इस कुर्ते का लुक दिखने में काफी अट्रैक्टिव है. इसे आप किसी भी स्पेशल ओकेजन पर कैरी कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये डील्स भी देखें 


फ्लोइंग फैब्रिक्स और बारीक डिटेलिंग के साथ ये कुर्ता सेट्स हर उम्र की वीमेन को सूट करते हैं. कम बजट में भी अगर क्वालिटी और ट्रेंड की समझ हो, तो किसी भी लुक को हाई-फैशन टच दिया जा सकता है. ये कुर्ता सेट्स उसी सोच के साथ पेश किए गए हैं, ताकि अफोर्डेबल प्राइस में भी वीमेन लेटेस्ट ट्रेंड्स को अपनी वार्डरॉब का हिस्सा बना सकें. साथ ही, इन कुर्ता सेट्स को आप अलग-अलग एक्सेसरीज़ और फुटवियर के साथ मिक्स-मैच करके भी पहन सकती हैं, जिससे हर बार नया स्टाइल स्टेटमेंट बनता है. सस्टेनेबल फैब्रिक्स, सॉफ्ट टेक्सचर और वाइब्रेंट कलर्स का मेल आपको हर दिन कॉन्फिडेंस के साथ तैयार करेगा. 999 रुपये से कम में मिलने वाला ऐसा कलेक्शन हर फैशन-फॉरवर्ड वीमेन के लिए बेस्ट डील है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com