विज्ञापन

अपनी फिटनेस पर रखें नज़र : Myntra Mega Savings Sale से खरीदें ₹1500 से कम की Smartwatches

क्या आप अपनी जेब ढीली किए बिना अपनी कलाई की फिटनेस को बेहतर बनाना चाहते हैं? तो Myntra Mega Savings Sale में Boult, boAt, Noise जैसे ब्रांड्स की ₹1500 से कम कीमत की स्मार्टवॉच ऑफर की जा रही हैं.

अपनी फिटनेस पर रखें नज़र : Myntra Mega Savings Sale से खरीदें ₹1500 से कम की Smartwatches
अब अपनी फिटनेस को करें ट्रैक

फिट, कनेक्टेड और समय पर बने रहने के लिए ज़्यादा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. जैसे-जैसे पहनने योग्य तकनीक डेली लाइफ का हिस्सा बनती जा रही है,  Myntra Mega Savings Sale ₹1500 से कम कीमत में कुछ सबसे ज़्यादा फ़ीचर्स से भरपूर स्मार्टवॉच पेश कर रही है. चाहे आप अपने कदमों पर नज़र रख रहे हों, चलते-फिरते कॉल ले रहे हों, या अपने मूड के हिसाब से अपनी वॉच फेस को कस्टमाइज़ कर रहे हों, ये बजट-फ्रेंडली ऑप्‍शन आपकी हेल्‍थ पर नजर रखने के लिए शानदार प्रोडक्‍ट हैं.

₹1500 से कम में ये हैं Top Boult Smartwatches

1. Pebble Edge Smartwatch

इसकी शाइनी 2.01 इंच की ट्रू एचडी डिस्प्ले पेबल एज को सबसे अलग बनाती है. इसमें हार्ट रेट और नींद की निगरानी के साथ-साथ वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट कैलकुलेटर भी शामिल है.

Myntra Mega Savings Sale से जुड़े और डिस्‍काउंट देखने के लिए click करें

2. Boult Crown Pro Smartwatch

इस घड़ी में 650 निट्स ब्राइटनेस वाली 2.01 इंच की AMOLED स्क्रीन और स्‍ट्रॉन्‍ग ज़िंक अलॉय फ्रेम दिया गया है. यह 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग, 120 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड और कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है.

3. boAt Ultima Connect Max Smartwatch

2.0 इंच के HD डिस्प्ले वाली यह boAt स्मार्टवॉच वायरलेस चार्जिंग, 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड और SpO2 व हार्ट रेट जैसे रीयल-टाइम हेल्थ मेट्रिक्स देती है.

4. Hammer Active 3.0 Smartwatch

यह गोल डायल वाली स्मार्टवॉच 1.39 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन मोड और 600 निट्स ब्राइटनेस देने का काम करती है. मेटैलिक बॉडी और दो बटनों से बनी इस घड़ी में ब्लूटूथ कॉलिंग, SOS फ़ीचर, इन-ऐप GPS, हेल्थ मॉनिटरिंग और AI वॉयस असिस्टेंस शामिल हैं.

5. Boult Trail Smartwatch

3D कर्व्ड 2.01" HD स्क्रीन के साथ, यह घड़ी स्टाइलिश लुक और स्मार्ट लुक देती है. यह हार्ट रेट, SpO2, ब्‍लड प्रेशर और अन्य कई चीज़ों पर नज़र रखती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Smartwatches अब केवल फैशन तक सीमित नहीं रह गई है, अब ये आपकी फिटनेस पर नजर रखने का कारगर तरीका बनती जा रही है. यही कारण है कि बच्‍चों से लेकर बड़ों तक में इन Smartwatches का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में Myntra Mega Savings Sale में ऑफर की जा रहीं ये Smartwatches आपको बजट फ्रेंडली एक्‍सेसरीज लेने का शानदार मौका दे रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com