विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

नीरू बाजवा ने Video में जमकर किया भांगड़ा, बोलीं- उम्मीद पर दुनिया कायम है दोस्तों

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) द्वारा पोस्ट किया गया उनका एक डांस वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वे इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

नीरू बाजवा ने Video में जमकर किया भांगड़ा, बोलीं- उम्मीद पर दुनिया कायम है दोस्तों
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीरू बाजवा का वायरल हुआ डांस वीडियो
जमकर करती दिखीं भांगड़ा
दिया पॉजिटिविटी का संदेश
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) सोशल मीडिया में हमेशा बहुत ही सक्रिय नजर आती हैं. उन्हें हमेशा अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए देखा जाता है. इसी क्रम में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सकारात्मक संदेश देते हुए नीरू (Neeru Bajwa Video) ने अपना डांस करता हुआ एक और खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जो उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो की जब शुरुआत होती है, तो इसमें यह लिखा हुआ आता है कि क्या आप उदास हैं? क्या आप डाउन महसूस कर रहे हैं? इसके बाद नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) इसमें एक गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. उनका बैकग्राउंड बदलता रहता है.

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Dance Video) वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं कि बस आपको हौसला नहीं छोड़ना. हंसते रहो. उम्मीद पर दुनिया कायम है दोस्तों. मैंने सोचा कि हर किसी की जिंदगी में सकारात्मकता का थोड़ा सा डोज भर दूं. वाहेगुरू मेहर रखें. नीरू बाजवा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 39 हजार 600 से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भी है कि मुझे इस तरह की पॉजिटिविटी की हमेशा जरूरत है. जब भी मैं खुद को उदास महसूस करती हूं, तो मैं आपको देखना पसंद करती हूं नीतू मैम.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) पेड़ों के चारों ओर घूम-घूम कर डांस करती हुईं एक वीडियो में हाल ही में नजर आई थीं. नीरू बाजवा की तीन फिल्में ‘पानी छ मथानी', ‘फट्टे दिन्डे चक पंजाबी' और ‘स्नोमैन' बहुत जल्दी रिलीज होने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: