लालू से 'आशंकित' हैं नीतीश, अगर वह एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत करूंगा : रामविलास पासवान

लालू से 'आशंकित' हैं नीतीश, अगर वह एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत करूंगा : रामविलास पासवान

रामविलास पासवान की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • 'नीतीश को आशंका है कि लालू उनकी पार्टी को कमजोर कर देंगे'
  • 'नोटबंदी का समर्थन कर नीतीश ने साहसिक निर्णय लिया'
  • जेडीयू ने भाजपा के साथ नीतीश की नजदीकी से इनकार किया है
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए में स्वागत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि नीतीश को इसकी आशंका है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनकी पार्टी को कमजोर कर देंगे.

अपनी पार्टी के 16वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री पासवान ने नोटबंदी के केंद्र के फैसले का समर्थन करने के लिए नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 'साहसिक निर्णय' लिया है. पासवान की पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

उन्होंने कहा, 'अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं, तो मैं उनका स्वागत करूंगा.' बहरहाल, पासवान ने यह भी कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला करने का अधिकार भाजपा का है, जो इस गठबंधन का हिस्सा है.

रामविलास पासवान ने दावा किया कि नीतीश, लालू के दबाव में काम कर रहे हैं और अपने साझेदारों को कमजोर करने का लालू का इतिहास रहा है.

जेडीयू ने नीतीश की ओर से नोटबंदी का फैसला किए जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा के साथ उनकी किसी नजदीकी से इनकार किया है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही 'संघ मुक्त' भारत की बात कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com