विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

अमित शाह का सपा-बसपा पर हमला, कहा- ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ चाहती है भाजपा

अमित शाह का सपा-बसपा पर हमला, कहा- ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ चाहती है भाजपा
अमित शाह (फाइल फोटो)
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोलते हुए आज कहा कि भाजपा जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं चाहती बल्कि ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ चाहती है.

अमित शाह ने यहां बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में ‘यूपी के मन की बात’ कार्यक्रम में युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, ‘‘जातिवाद हावी है. ज्यादातर पार्टियां परिवार की पार्टियां बनकर रह गई हैं. वहां बेटा होते ही तय हो जाता है कि पार्टी का अगला नेता कौन होगा. कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह आप सब बता सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप यह कभी नहीं बता सकते कि भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा? जातिवाद और परिवारवाद ने राजनीति में जवाबदेही कम की है और काम का महत्व कम कर दिया है. भाजपा चाहती है कि यह देश ‘पॉलिटिक्स आफ परफारमेंस’ की ओर बढे. जो काम करेगा, जनता उसे स्वीकार करेगी और जो नहीं करेगा, जनता उसे निकाल देगी.’’ शाह ने कहा कि जनतंत्र के जिम्मेदार नागरिक के नाते सोचना होगा कि देश कैसा हो. युवाओं को इस बारे में सोचना होगा. लोकतंत्र को जातिवाद से ऊपर उठाना होगा.

काले धन पर अमित शाह ने सख्त लहजे में चेताया, ‘‘मोदी सरकार काले धन के मामले में किसी को नहीं बख्शेगी. मैं मानता हूं कि करोड़ों रुपये के काले धन पर सिर्फ भारत के युवाओं का अधिकार है, अन्य किसी का नहीं.’’ उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो विरोधी दल हाय तौबा मचा रहे थे कि काले धन का क्या करोगे? आपने (मोदी) चुनावी वादा किया था, काला धन खत्म करोगे लेकिन अब तक क्या किया? ‘‘भाजपा सरकार ने पहला कानून क्या बनाया ? काले धन के खिलाफ विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. पांच सौ और हजार रुपये के नोट बंद किए. अब हाय तौबा मची है कि फैसले को वापस ले लो, क्यूं भई ...’’

शाह ने कहा, ‘‘नोटबंदी से विपक्षियों के चेहरे मुरझा गए हैं. कांग्रेस, सपा, बसपा, केजरीवाल, ममता .. फलाने ढिकाने .. सब एक हो गए हैं और सब इकट्ठा बोल रहे हैं.’’ उन्होंने सपा और बसपा की सरकारों के शासनकाल में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, भ्रष्टाचार और अराजकता की चर्चा करते हुए मौजूदा सपा सरकार पर तंज कसा, ‘‘गोमती किनारे सौन्दर्यीकरण करने से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता. परिवर्तन भाजपा ही कर सकती है.’’ साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की ओर से युवाओं का आहवान किया, ‘‘इतिहास युवा बनाता है, परिवर्तन युवा करता है. देश को युवा आगे बढ़ाता है इसलिए युवा उत्तर प्रदेश के चुनाव महोत्सव में जुटें और परिवर्तन कर हम सबका सहयोग करें.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पॉलिटिक्स आफ परफारमेंस, अमित शाह, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, सपा, बसपा, Politics Of Performance, BJP President Amit Shah, UP, UP Assembly Election 2017, SP, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com