होमफोटोसंगम तट पर आस्था का 'महासैलाब'... माघ मेले की इन तस्वीरों में जीवंत हो उठीं महाकुंभ की यादें
संगम तट पर आस्था का 'महासैलाब'... माघ मेले की इन तस्वीरों में जीवंत हो उठीं महाकुंभ की यादें
प्रयागराज में संगम की रेती पर आस्था, अध्यात्म और विश्वास का एक ऐसा दृश्य उभर रहा है, जिसे देखकर हर श्रद्धालु की आंखें फटी रह गई हैं. संगम तट पर उमड़ा आस्था का यह 'महासैलाब' न केवल भक्ति की आध्यात्मिक शक्ति को दर्शा रहा है, बल्कि माघ मेले की इन दिव्य तस्वीरों ने दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम 'महाकुंभ' की यादों को एक बार फिर जीवंत कर दिया है.