होमफोटोभारत के अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक का सफर, डॉ. मनमोहन सिंह की कुछ खास तस्वीरें
भारत के अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक का सफर, डॉ. मनमोहन सिंह की कुछ खास तस्वीरें
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
उनके कार्यकाल में ही 2007 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर नौ प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंची और दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2005 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लेकर आए और बिक्री कर की जगह मूल्य वर्धित कर (वैट) लागू हुआ.
पीएम बनने से पहले मनमोहन सिंह ने बतौर देश के वित्त मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी है. साल 1991-96 तक मनमोहन सिंह पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे.