विज्ञापन

दीपिका पादुकोण से करीना-कैटरीना तक, अवॉर्ड सेरेमनी में छाया एक्ट्रेस का ग्लैमर

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियां रविवार रात मुंबई में आयोजित 'लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2017' का हिस्सा बनने पहुंचीं. करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट से लेकर तमाम बी-टाउन एक्ट्रेसेस ने शो में ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की.

  • 'पद्मावती' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अवॉर्ड नाइट में डिजाइनर मोनिशा जयसिंह का गोल्डन हाई स्लिट गाउन पहनकर पहुंचीं. उन्हें यहां 'अनस्टॉपेबल ब्यूटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया. (तस्वीर मोनिशा जयसिंह के इंस्टाग्राम से)
  • करीना कपूर यहां डिजाइनर रामी अल अली की पेल पीच बॉल गाउन में नजर आईं.
  • रीमा एकरा की पिंक गाउन में कैटरीना कैफ किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं.
  • आलिया भट्ट यहां डिजाइनर Teuta Matoshi Duriqi की रेड गाउन में स्पॉट हुईं.
  • जैकलीन ने अवॉर्ड नाइट को ट्रेडिशनल साड़ी से खूबसूरत बनाया.
  • Mark Bumgarner की ब्लैक इवनिंग गाउन में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
  • अवॉर्ड नाइट पर श्रीदेवी ने अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहना.
  • कैमरे के लिए पोज देतीं जूही चावला.
  • डायना पेंटी ने जारा उमरीगर की ग्रीन गाउन पहनीं.
  • तापसी पन्नू पर डिजाइनर नीता लुल्ला की यह साड़ी बेहद जच रही थी.
  • भूमि पेडनेकर की स्टाइलिश एंट्री.
  • एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने टोनी वार्ड का सफेद गाउन पहना.
  • टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय डिजाइनर फाल्गुनी और शीन पीकॉक की डार्क ब्लू गाउन में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
  • एक्ट्रेस यामी गौतम ने अवॉर्ड नाइट पर डिजाइनर कोमल सूद का ग्रीन गाउन पहना.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com