होमफोटोकैमरा अटेंशन...करीना के नन्हें नवाब तैमूर चिढ़ रहे हैं
कैमरा अटेंशन...करीना के नन्हें नवाब तैमूर चिढ़ रहे हैं
गुरुवार को करीना कपूर खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, लेकिन फिर भी सारे कैमरों की नजर उनपर नहीं, बल्कि उनके नन्हें नवाब की तरफ ही थीं. लेकिन लगता है तैमूर को कैमरों का उन्हें यूं कैद करना पसंद नहीं आया.
करीना अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, और स्वरा भास्कर भी नजर आने वाली हैं और इस फिल्म को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर बना रही हैं.
फिल्म की शुरुआत से पहले करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपने बेटे से दूर नहीं रह सकतीं और वह कोशिश करेंगी कि उनकी फिल्म की शूटिग के दौरान भी तैमूर उनके पास रहे.