लियोपॉल्ड कैफे के बाहर का नज़ारा (तस्वीर : पीटीआई)
मुंबई:
26/11 को मुंबई में हुए हमलों को पूरे सात बीत चुके हैं। इस मौके पर एक नज़र डालिए उन इलाकों और जगहों की मौजूदा तस्वीर पर जहां उस रात आतंकवादियों ने आंख बंद करके गोलियां बरसाईं थीं। ऊपर दी गई तस्वीर विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह लियोपॉल्ड कैफे के बाहर की है जो उस रात आतंक का निशाना बना था। (सभी तस्वीरें : PTI)
लियोपॉल्ड कैफे सबसे पहले हमला होने वाले ठिकानों में से एक था।
उस रात आठ जगहों पर हमला हुआ था जिसमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल भी था।
बंदूकधारियों ने नरिमन हाउस पर भी गोलियां बरसाई थी जिसके निशान आज भी उसके किवाड़ पर मौजूद हैं।
2008 में हुए मुंबई हमलों में गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित ताज होटल पर भी निशाना साधा गया था जहां बताया जाता है कि छह धमाके हुए थे। यह तस्वीर होटल के बाहर की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
26/11, लियोपॉल्ड कैफे, ताज होटल, छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस, मुबंई हमला, अजमल कसाब, 26/11 Attack, Mumbai Attack, Taj Hotel, Chatrapati Shivaji Railway Station, Ajmal Kasab, Leopold Cafe