In Pics : बिहार विधानसभा चुनाव का पांचवां और आखिरी फेज कैमरे की नजर से

In Pics : बिहार विधानसभा चुनाव का पांचवां और आखिरी फेज कैमरे की नजर से

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों में से बचीं 57 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पांचवें और आखिरी फेज के लिए बिहारवासी मतदान में भाग ले रहे हैं। आइए, तस्वीरों में देखें आज का दिन...
 


57 सीटें नौ ज़िलों में हैं, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया,किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।
 

बिहार के पांचवें दौर के चुनाव में कुल उम्मीदवार 827 हैं, 59 महिला उम्मीदवार हैं, कुल मतदान केंद्र 14061 हैं।
 

कुल पुरुष मतदाता 8165505 हैं जिनमें महिला मतदाता हैं 7326426 और अन्य हैं 438। यानी कुल मिलाकर 15492369 मतदाता हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा को सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनात किए गए हैं।
 

55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि दो विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में दोपहर 3 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com