भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी (Annu Rani) ने गुरुवार को यूजीन में अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया. अन्नू पर शुरू में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि उनका पहला प्रयास ‘फाउल' हो गया था जबकि दूसरे प्रयास में वह 55.35 मीटर तक ही भाला फेंक पायी थी. आखिर में वह 59.60 मीटर भाला फेंकने में सफल रही जो फाइनल्स में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था.
वह ग्रुप बी क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रही और उन्होंने दोनों ग्रुप में आठवें सर्वश्रेष्ठ प्रयास के आधार पर फाइनल्स में जगह बनाई.
#Athletics Update 🚨@Annu_Javelin qualifies for her 2nd consecutive #Javelinthrow Final at the World Championships 💪
— SAI Media (@Media_SAI) July 21, 2022
Her best throw being 59.60m, which came on her 3rd attempt at @WCHoregon22 finishing 8th
Great going!!
All the best Annu Rani 👍
📸 @g_rajaraman pic.twitter.com/PHbQueIIyx
यह 29 वर्षीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक 60 मीटर तक नहीं पहुंच पायी लेकिन उनके पास शनिवार को होने वाले फाइनल्स में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका रहेगा. उनका सत्र का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है.
दो वर्गों में 62.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों ने फाइनल्स में जगह बनाई. केवल तीन प्रतियोगी ही 62.50 मीटर के स्वत: क्वालीफाइंग मार्क को हासिल कर पाए.
वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में तीसरी बार भाग ले रही अन्नू ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वह 2019 में दोहा में पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में 61.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थी.
* साउथ अफ्रीका में CSK की नई टीम! CEO काशी विश्वनाथन ने खास बातचीत में दी ये जानकारी
* मैच में बिना पैड पहने बल्लेबाजी करने आया बैटर, एहसास होने पर डगआउट की ओर भागा, देखें ये मजेदार Video
* ‘Rishabh Pant Ka Phenta !', शोएब अख्तर ने भारतीय स्टार की जमकर तारीफ की, दे डाली ये सलाह
इस बीच महिलाओं की 5000 मीटर में पारुल चौधरी हीट नंबर दो में 15 मिनट 54.03 सेकंड के समय के साथ 17वें और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं.
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शुक्रवार (भारतीय समयानुसार सुबह 5:35 बजे) पुरुषों के भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता जाकुब वालदेच (चेक गणराज्य) और लंदन ओलंपिक 2012 के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद एवं टोबैगो) भी उनके ग्रुप में होंगे. फाइनल रविवार को होगा.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं