विज्ञापन

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: फिर ट्रैक पर लौटेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

Neeraj Chopra Diamond League 2024: आठ अगस्त को ओलंपिक के भाला फेंक फाइनल के बाद कुछ दिन व्यस्त रहने के बाद नीरज ने स्विटजरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: फिर ट्रैक पर लौटेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला
Neeraj Chopra Diamond League Match 2024

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा था. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था. नीरज चोपड़ा क्वालीफाइंग में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ फाइनल में स्वर्ण के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला. पदक मुकाबले में नीरज ने 89.45 मीटर जैवलिन फेंका था, लेकिन यह मौजूदा विश्व चैंपियन और डायमंड लीग फाइनल विजेता के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीतकर उन्हें पछाड़ दिया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया.

डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा

भाला फेंक में भारत के दोहरे ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को 22 अगस्त को लुसाने में होने वाली आगामी डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. लंबे समय से ग्रोइन की चोट से परेशान नीरज ने हाल में संपन्न पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था. तीन साल पहले उन्होंने टोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. नीरज ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैंने 22 अगस्त को होने वाली लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया है.''

आठ अगस्त को ओलंपिक के भाला फेंक फाइनल के बाद कुछ दिन व्यस्त रहने के बाद नीरज ने स्विटजरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और चोट के बावजूद सीजन को बेहतर तरीके से समाप्त करने के लिए तैयार हैं. ब्रुसेल्स में 13-14 सितंबर को होने वाली डायमंड लीग के बाद नीरज अपनी ग्रोइन की चोट को लेकर में डॉक्टरों से परामर्श लेंगे और सर्जरी सबसे संभावित विकल्प है.

कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग मुकाबला  

कब होगा नीरज चोपड़ा का लुसाने डायमंड लीग मुकाबला ?

नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे. 

कितने बजे होगा नीरज चोपड़ा के भाला फेक मुकाबले की शुरुआत ?

नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में 23 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 12:22 बजे से शुरू होगा. 

कहां देखें नीरज चोपड़ा के मुकाबले का लाइव प्रसारण ?

नीरज चोपड़ा के मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग jio Cinema ऐप और लाइव टेलीकास्ट का स्पोर्ट्स 18 पर आनद उठा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पदक से चूकीं विनेश, लेकिन साइन करने के लिए 15 कंपनियां कतार में, इतने गुना बढ़ गए प्रति विज्ञापन रेट
Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: फिर ट्रैक पर लौटेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला
Manu Bhaker shares 'How it started vs how it's going' pic after double Olympic medal win
Next Article
Manu Bhaker's "How It Started: "यह सब कैसे शुरू हुआ ..." मनु भाकर के पोस्ट ने मचाई धूम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com