देश के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में हेप्टाथलान में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के लिए घोषित 10 लाख की इनामी राशि को बढ़ाने की मांग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है. गौरतलब है कि स्वप्ना एशियाई खेलों में हेप्टाथलान में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है. विजेंदर ने ट्वीट किया, "प्रिय ममता दीदी, आपसे विनती है कि स्वप्ना बर्मन को दी जाने वाली इनामी राशि को बढ़ाया जाए."
सहवाग को उनके बर्थडे पर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस ठेठ हरियाणवी अंदाज में दी बधाई
Dear @MamataOfficial didi plz increase #SwapnaBarman state price money #10lakhvs3crore #HumbleRequest #IndiaatAsiangames2018
— Vijender Singh (@boxervijender) September 3, 2018
एशियाई खेलों में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए उनके राज्य और खेल एसोसिएशन की ओर से इनामी राशि की घोषणा की जा रही है. इसी के तहत बंगाल सरकार ने स्वप्ना को 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इस राशि के अलावा पश्चिम बंगाल की सरकार ने स्वप्ना को नौकरी देने का भी वादा किया है. दूसरे राज्यों की ओर से की अपने खिलाड़ियों के लिए जा रही इनामी राशि घोषणाओं की तुलना में पश्चिम बंगाल की ओर से स्वप्ना को मिलने वाली राशि काफी कम मानी जा रही है.
वीडियो: बॉक्सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत
जलपाईगुड़ी की रहने वाली स्वप्ना ने 6026 अंकों का बेस्ट स्कोर अर्जित करते हुए सात स्पर्धाओं वाले खेल हेप्टाथलान में स्वर्ण जीता था. स्वप्ना ने दांत के दर्द की परवाह किए बिना देश के लिए यह सोने का पदक जीता. गौरतलब है कि विजेंदर सिंह ओलिंपिक खेलों में देश के लिए बॉक्सिंग में पदक जीत चुके हैं. वे अब पेशेवर बॉक्सर बन चुके हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं