इंडिनोशिया की राजधानी जकार्ता में खत्म हुए 18वें एशियाई खेलों में भारत के लिए कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या काकरान इन दिनों बहुत ही ज्यादा खफा हैं. कांस्य पदक की जीत ने दरअसल दिव्या काकरन के उन जख्मों को हरा कर दिया, जिसे वह पिछले काफी दिनों से अपने दिल में छुपाए हुए थीं. और जब मौका मिला, तो दिव्या का का गुस्सा फूट पड़ा.
कॉमनवेल्थ में जब गोल्ड जीता तब भी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने बुलाया. मैंने कहा एशियन गेम्स की तैयारी के लिए कुछ चाहिए. मैंने लिखकर दिया लेकिन मेरा फोन भी नहीं उठाया गया.
— Divya Kakran (@DivyaKakran) September 5, 2018
ध्यान दिला दें कि दिल्ली की पहलवान दिव्या काकरान ने महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को हराकर कांस्य पदक अपनी झोली में डाला था. इसी के बाद दिल्ली सरकार ने दिव्या काकरान को सम्मानित करने के लिए उन्हें सचिवालय में आमंत्रित किया था. लेकिन सचिवालय में जो हुआ, उसके बारे में अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार ने बमुश्किल ही सोचा होगा कि उन्हें दिव्या की ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: WRESTLING: इसलिए सुशील कुमार खुश हैं साथी पहलवानों के लिए
मुझे जब कॉमनवेल्थ में गोल्ड मिला तब मेरे लिए कुछ नहीं किया गया. सीएम से कहा गरीब बच्चों के बारे में कुछ सोचिए. जिस वक़्त ज़्यादा ज़रूरत रहती है उस वक़्त हमारी सहायता कोई नहीं करता है.
— Divya Kakran (@DivyaKakran) September 5, 2018
सम्मान समारोह में दिव्या ने कहा कि जब मुझे जरूरत थी, तब मेरी किसी ने भी मदद नहीं की. अगर मुझे मदद मिलती, तो मैं स्वर्ण पदक जीत सकती थी. दिव्या ने केजरीवाल से कहा कि राज्य सरकार ने उनके पदक जीतने के बाद मदद की पेशकश की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. दिव्या ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब मैंने राष्ट्रकुल खेलों में पदक जीता था, तो आपने मुझे बुलकार मदद करने का आश्वासन दिया था. लेकिन जब मैंने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए मदद मांगी, तो मुझे मदद नहीं मिली. इस पहलवान ने कहा कि मैंने मदद को लेकर कई पत्र भी लिखे, लेकिन किसी ने भी मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया.
VIDEO: सुशील कुमार एशियाई खेलों में भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा साबित हुए.
साथ दी, दिव्या ने मुलाकात में मुख्यमंत्री से गरीब बच्चों की मदद करने को कहा. दिव्या ने कहा कि हालांकि मैं गरीब हूं, लेकिन कुश्ती में बेहतर करने के लिए मेरे भीतर बहुत ज्यादा जुनून है. अगर आप सयोग करेंगे, तो यह बहुत ही अच्छा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं