
फिल मिकेलसन (Phil Mickelson) ने गोल्फ में इतिहास (golf history) रच दिया है. मिकेलसन ने पीजीए चैंपियनशिप जीतकर मेजर खिताब जीतने वाला सबसे उम्रदराज गोल्फर बनने का रिकार्ड बना दिया है. मिकेलसन अभी 50 साल के हैं और उन्होंने अपना छठा मेजर खिताब जीता. उन्होंने शुरू में दो बर्डी बनायी जिसके बाद हवा चलने लगी और कोई भी अन्य खिलाड़ी उनकी बराबरी तक नहीं पहुंच पाया.
उन्होंने चौथे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और कुल स्कोर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लुईस ओस्तुइजेन और ब्रूक्स कोएपका को दो शॉट से पीछे छोड़ा.
ओलिंपिक्स में सभी की हर रोज़ होगी टेस्टिंग और एक्टिविटी प्लान के अलावा नहीं होगी मूवमेंट की इजाज़त
सबसे उम्रदराज मेजर चैंपियन का रिकार्ड इससे पहले जूलियस बोरोस के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 1968 में सैन एंटोनियो में पीजीए चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इस तरह से 53 साल तक उनके नाम पर यह रिकार्ड दर्ज रहा. मिकेलसन तीन दशकों में मेजर चैंपियन बनने वाले 10वें खिलाड़ी बने. इस सूची में टाइगर वुड्स भी शामिल हैं.
As the putts go down, the thumb comes up
— Phil Mickelson (@PhilMickelson) May 21, 2021
Let's have some fun and activate the thumbs this weekend pic.twitter.com/sOxwMEkBvr
फिल मिकेलसन (Phil Mickelson) के द्वारा 50 साल की उम्र में पीजीए चैंपियनशिप खिताब जीतने पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रेह हैं. गोल्फ के जानकार का मानना है कि मिकेलसन ने गोल्फ का एक नया इतिहास कायम कर दिया है जिसे अब किसी दूसरे गोल्फर के लिए तोड़ना मुश्किल है.
Phil Mickelson. Incredible. #PGAChampionship pic.twitter.com/uXWYp68Sct
— McNeil (@Reflog_18) May 23, 2021
Congratulations to @PhilMickelson for being the oldest golfer to win a major when he won the PGA Championship today! He became the first player in PGA Tour history to win tournaments 30 years apart! That's pretty incredible—more power to him! https://t.co/jLbPz7UhYW
— Franklin Graham (@Franklin_Graham) May 24, 2021
नेत्रा कुमनन ने रचा इतिहास, ओलिंपिक के लिए क्वालीफायी करने वाली पहली भारतीय नौकाचालक बनीं
फिल मिकेलसन ने अपने खेल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि खेल के मैदान पर उम्र सिर्फ एक नंबर ही होता है. अनुभव से आप चैंपियन बन सकलते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं