
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल को अबतक 3 मेडल ही मिले हैं. ये तीनों मेडल भारत को शूटिंग में मिले हैं. भारत के लिए मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए मेडल का खाता खोला था. अबतक मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले भारत के लिए मेडल जीतने में सफल रहे हैं. अबतक 9 दिन पेरिस ओलंपिक में हो गए हैं. भले ही भारत को अyतक केवल 3 मेडल मिले हैं लेकिन आने वाले समय में भारत के खाते मेंकम से कम 6 मेडल और जरूर मिल सकते हैं. जानिए अब- कौन-कौन है दावेदार.

Photo Credit: x
लक्ष्य सेन
भारत के बैडमिटंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार गए हैं. अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे. उम्मीद है कि भारत को लक्ष्य ब्रॉन्ज दिलाने में सफल रहेंगे.

Photo Credit: Social media
भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर पदक की उम्मीद बरकरार रखी है .एक जीत मिलते ही हॉकी में एक मेडल कंफर्म हो जाएगा.

नीरज चोपड़ा
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के करीब है. टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले नीरज इस ओलंपिक में भी भारत को मेडल दिला सकते हैं. नीरज से भारत को काफी उम्मीद है. नीराज का भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड 6 अगस्त को खेला जाएगा और फाइनल 8 अगस्त को होगा.

मीराबाई चानू
मीराबाई चानू से भी भारत को काफी उम्मीद है. टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल जीताने वाली मीराबाई इस बार भी अपना बेस्ट देखकर भारत को मेडल दिलाने की कोशिश करेंगी.

Photo Credit: Twitter
विनेश फोगाट
तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट इस बार 50 किलोग्राम वर्ग में शिरकत करने वाली हैं. विनेश भी भारत को ओलंपिक मेडल दिला सकती हैं. ये ऐसे एथलीट है जो भारत को मेडल दिलाने की काबिलियत रखते हैं.

अंतिम पंघाल- रेसलर अंतिम पंघाल से भी काफी उम्मीदें हैं. अंतिम 53 किलोग्राम के वेट कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश करेंगी. अंतिम पंघाल के टैलेंट को देखकर उनसे भी मेडल की उम्मीद है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में आए थे 7 मेडल
पिछले ओलंपिक में भारत को 7 मेडल मिले थे. जिसमें 1 गोल्ड, 4 ब्रॉन्ज और दो सिल्वर मेडल थे.
पेरिस में अबतक तीन मेडल- जिसमें तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं. बता दें कि अबतक भारत ने ओलंपिक में कुल 38 मेडल जीत लिए हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे जो भारत का ओलंपिक में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं