विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2024

Paris Olympics 2024: पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक...स्वप्निल कुसाले के पदक जीतने पर आए ये रिएक्शन

Paris Olympics 2024, Swapnil Kusale Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक के छठे दिन गुरुवार को भारत की झोली में एक और मेडल आया. स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए शूटिंग की पुरुष स्पर्धा 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Paris Olympics 2024: पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक...स्वप्निल कुसाले के पदक जीतने पर आए ये रिएक्शन
Swapnil Kusale: स्वप्निल कुसाले के पदक जीतने पर आए ये रिएक्शन

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन गुरुवार को भारत की झोली में एक और मेडल आया. स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए शूटिंग की पुरुष स्पर्धा 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने स्वप्निल कुसाले को ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा,"पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई. वह पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह पहली बार है कि भारत ने एक ही ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं. पूरे शूटिंग दल ने भारत को गौरवान्वित किया है. मैं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हमारे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं. मैं कामना करता हूं कि स्वप्निल कुसाले भविष्य में और भी पदक जीतें."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"स्वप्निल कुसाले का शानदार प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बधाई देता हूं. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय इससे काफी खुश है."

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा,"पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. मुझे आप पर गर्व है. आपने जीत का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जो लाखों लोगों को खेल में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा. जीतते रहिए और देश को गौरवान्वित करते रहिए."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,"पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह ऐतिहासिक विजय आपके अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है. यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. भारत माता की जय."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा,"पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए स्वप्निल कुसाले को बधाई. यह किसी भी ओलंपिक में इस स्पर्धा में भारत द्वारा जीता गया पहला पदक है. आशा है कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी."

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक LIVE: लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, एच एस प्रणय को 2-0 से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: