Novak Djokovic Medically Retired Australian Open: नोवाक जोकोविच ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ़ अपने पहले सेट के बाद मैच से मेडिकल रिटायरमेंट ले लिया है. ज्वेरेव अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. इस फैसले से दर्शक दंग रह गए. इस फैसले के बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए हैं क्योंकि उनके सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच चोट के कारण मैच के बीच में ही बाहर हो गए. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच पहले से ही मैच के दौरान चोट से जूझ रहे थे और उन्होंने पहला सेट 7-6 (5) से हारने के बाद नाम वापस लेने का फैसला किया. इस तरह अलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए और एक दशक के प्रयास के बाद अपना पहला स्लैम खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.
Novak Djokovic has medically retired from the match after his first set against Alexander Zverev.
— ESPN (@espn) January 24, 2025
Zverev advances to the Australian Open men's singles final. He and the crowd were stunned at the decision. pic.twitter.com/OMSClFDIXf
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं