
Manu Bhaker Post viral: मनु भाकर ने निशानेबाजी में अपने सफर की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खूब वायरल (Manu Bhaker shares 'How it started Post) हो रही है. जो तस्वीर मनु ने शेयर की है उसमें उन्होंने दिखाया है कि स्कूली दिनों में उनकी शुरुआत कैसे हुई थी. मनु की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अपनी जो तस्वीर मनु ने शेयर की है उसमें वो ओलंपिक मेडल के साथ भी नजर आ रही है. तस्वीर शेयर कर मनु ने लिखा, "'हाउ इट स्टार्टेड एंड हाउ इट्स गोइंग ऑन' . इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
How it started vs how it's going, and Grateful for everything in between 💪🥉🇮🇳 pic.twitter.com/z8LzoyoZI2
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 20, 2024
मनु भाकर की नजरें भविष्य में कई ओलंपिक पदक जीतने पर
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर की नजरें ओलंपिक में कई पदक जीतने पर लगी है. बाईस वर्ष की मनु आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते. वह 25 मीटर पिस्टल में भी कांस्य जीतने से मामूली अंतर से चूक गई .
मनु ने पीटीआई वीडियो से कहा ,"हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं. लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा. कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है. उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा ,‘‘ मैं भविष्य में भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं ."
मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं . उन्होंने कहा ,"यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था. मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी".
उन्होंने कहा , "श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है. मैं उन्हें बचपन से जानती हूं .वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं. उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया"
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं