
Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. अब मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने बैडमिंटन पुरुष एकल (SL3) स्पर्धा में जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिया है. यह भारत की ओर से 17वां मेडल है. पैरालिंपिंक के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं. भारत ने इस पैरालिपिंक में 4 गोल्ड मेडल भी जीते हैं. बैडमिंटन के इसी स्पर्धा में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. सरकार ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के खिलाफ सेमीफाइनल में 8-21, 10-21 से हार गए थे, लेकिन जोरदार वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल निश्चित कर ली है.
Manoj Wins BRONZE!!@manojsarkar07 wins 2-0 in Men's Singles SL3 Bronze medal match & bags ????????'s 17th ????at Tokyo #Paralympics
— SAI Media (@Media_SAI) September 4, 2021
It takes courage, determination & talent to reach where you have reached today and for that the whole nation is proud of you!#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/B4aIYQhLxm
Heartiest congratulations to @PramodBhagat83 & @manojsarkar07 on the Gold & Bronze medal win! Our #Tokyo2020 tally is at 4 Gold, 7 Silver,6 Bronze now!???????? #Praise4Para @narendramodi @ianuragthakur @NisithPramanik @Paralympics @PTI_News @ParalympicIndia @GauravParaCoach @Media_SAI pic.twitter.com/b1llach40a
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) September 4, 2021
सरकार ने पांच साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और 11वीं कक्षा तक सक्षम शटलरों के खिलाफ इंटर-स्कूल प्रतियोगिताएं खेली. उन्होंने 2011 में पैरा-बैडमिंटन स्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया, बीजिंग में 2016 एशियाई चैंपियनशिप में SL3 एकल में स्वर्ण पदक जीता,
उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार भी मिला, और 2019 में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में उन्हें पैरा स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर नामित किया गया था
VIDEO: टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं