
देश के 23 वर्षीय युवा रेसर जेहान दारुवाला (Jehan Daruvala) के लिए यह हफ्ता बेहद रोमांचक साबित होने वाला है. दरअसल वह इस हफ्ते मैकलारेन (McLaren) के साथ F1 में टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. मैकलारेन ने जेहान दारुवाला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे टीपीसी कार्यक्रम में @दारुवालाजहां 21 और 22 जून को सिल्वरस्टोन में एमसीएल35एम का परीक्षण करेंगे.' इसके अलावा मैकलारेन द्वारा लिखा गया है, 'F1 कार में अपनी पहली ड्राइव का आनंद लें, जहान!'
बता दें हाल ही में जेहान दारुवाला स्प्रिंट रेस में पोडियम (शीर्ष तीन) में जगह बनाने के बाद बाकू स्ट्रीट ट्रैक पर आयोजित फीचर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे. शनिवार को फार्मूला टू रेस को जीतने से आधे सेकंड से चूके रेड बुल टीम के जेहान रविवार को आठवें स्थान से रेस शुरू करने के बाद चौथे स्थान तक पहुंच गये थे.
As part of our Testing Previous Car (TPC) programme, @DaruvalaJehan will test the MCL35M at Silverstone on 21 June and 22 June.
— McLaren (@McLarenF1) June 20, 2022
Enjoy your first drive in an F1 car, Jehan! ???????????? pic.twitter.com/rimIYCtE7q
वह तीसरे स्थान पर रेस खत्म करने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उनके आगे चल रहे मौजूदा चैम्पियन फेलिप ड्रगोविच की कार दीवार से टकरा गयी और रेस को यहां रोकना पड़ा. इससे जेहान चौथे स्थान पर रहे.
बता दें जेहान दारुवाला का जन्म एक पारसी परिवार में साल 1998 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की. जेहान के पिता खुरशेद शापूरजी स्टर्लिग एंड विल्सन के वर्तमान एमडी हैं, जोकि शापूरजी पलोनजी की साथी कंपनी है.
* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं