आकाशदीप सिह और हरमनप्रीत सिंह के गोलों की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को खेल गए मैच में प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 18वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया. चार साल पहले स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में तीसरी बार कांस्य पदक जीता है.
Asian Games 2018: पुरुष हॉकी टीम को झटका, सेमीफाइनल में मलेशिया से हारी
Hockey India congratulates the Indian Men's Hockey Team for claiming the Bronze medal at the @asiangames2018 on 1st September.#IndiaKaGame #AsianGames2018 pic.twitter.com/ZB4T5aig1W
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2018
Our men's @TheHockeyIndia team takes home a bronze medal following a determined 2-1 win over Pakistan.
— SAIMedia (@Media_SAI) September 1, 2018
It was a campaign where our men were at their free flowing best scoring 80 goals in 7 matches.
Congratulations #TeamIndia#TOPSAthlete #AsianGames2018 #KheloIndia pic.twitter.com/TmcG9mTTsO
पुरुष हॉकी में इस बार भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमें फाइनल में स्थान नहीं बना सकी थीं. सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया से और पाकिस्तान को जापान से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण दोनों टीमों कांस्य पदक के मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ उतरना पड़ा, जहां भारत ने बाजी मारी.
वीडियो: हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह से बातचीत
भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने तीसरे और हरमनप्रीत ने 50वें मिनट में गोल दागे. वहीं मोहम्म्द अतीक ने 52वें मिनट में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल किया. हॉकी के महिला वर्ग के फाइनल में कल भारतीय टीम को जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम को अब ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पड़ेगा. एशियन गेम्स में चैंपियन बनने वाली टीम ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई कर लेती है, लेकिन महिला और पुरुष हॉकी टीम ऐसा नहीं कर सकीं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं