विज्ञापन

Who is Himani: जानें कौन हैं नीरज की पत्नी हिमानी, किस खेल से जुड़ीं, सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड

Neeraj Chopra's Wife: नीरज चोपड़ा के शादी की तस्वीरें पोस्ट करते ही ये तूफान सी वायरल हो गईं, फैंस उनसे ज्यादा हिमानी के बारे में जानने को उत्सुक है. आपके हर सवाल का जवाब यहां है

Who is Himani: जानें कौन हैं नीरज की पत्नी हिमानी, किस खेल से जुड़ीं, सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड
Himani more profile: नीरज की पत्नी हिमानी मोर

Neeraj Chopra married with Himani: भारतीय खेल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक नीराज चोपड़ा (Neeraj Chopra) रविवार को सभी को चौंकाते हुए हिमानी (Himani) के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. जैसे ही चोपड़ा ने निजी समारोह की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, तो फैंस अवाक रह गए. देखते ही देखते नीरज चोपड़ा टॉप ट्रेंड में शुमार हो गए, लेकिन फैंस को उनकी पत्नी हिमानी के बारे में में जानने की उत्सुकता कहीं ज्यादा थी. यही वजह रही कि हिमानी भी कुछ ही देर बाद टॉप ट्रेंड में शामिल हो गईं. सोशल मीडिया पर हिमानी मोर (Himani mor) के बारे में अलग-अलग जानकारी आ रही है. और खेल से जुड़े कुछ अनुभवी पत्रकारों ने भी उनके बारे में डिटेल से जानकारी साझा की है. इन्होंने बताया है कि हिमानी (Himani education) की शुरुआती दिनों में स्कूली पढाई कहां से हुई, वह क्या करती हैं, आदि. चलिए हम आपको बारीृ-बारी से हिमानी के बारे में तमाम बातें बता देते हैं, जो अलग-अलग स्रोतों से मिल रही है या सोशल मीडिया के जरिए हमें मिली है.

सोनीपत में इस स्कूल में शुरुआती पढ़ाई

नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है. और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत जिले से लिटिल एजेल्स पब्लिक स्कूल से की. संयोग से यह वही स्कूल है, जहां से भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल भी पढ़े हैं. 

वैश्विक स्तर पर टेनिस में प्रतिनिधित्व

स्कूल के अनुसार हिमानी विश्व युनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस चैंपियनशिप का आयोजन साल 2017 में ताइवान में हुआ था. मतलब नीरज चोपड़ा को एक ऐसा जीवन साथी मिला है, जो विश्व स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व कर चुका है. साथ ही, अनुमान भी लगाया जा सकता है कि इन दोनों के मिलने में खेल ने भी अपनी एक भूमिका निभाई. 

अमेरिका में रहती हैं हिमानी

ज्यादातर क्रिकेट की बड़ी खबरों की जानकारी देने वाले जॉन्स नाम से एक X हैंडल ने नीरज की पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "पेशे से हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी हैं और वह मूल रूप से सोनीपत (हरियाणा) के एक खेल परिवार से आती हैं. वर्तमान में मैसाचुएट्स (अमेरिका) में रहती हैं
 

मिरांडा हाउस में भी हुई है पढ़ाई

The Khel India हैंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हिमानी मोर पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं और वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं. हैंडल ने हिमानी की पुरानी तस्वीर हाथ में रैकेट के साथ छापी है. इसमें बताया गया है कि हिमानी दिल्ली के मिरांडा हाउस में भी पढ़ी हैं. 

टेनिस में सर्वोच्च रैंकिंग

The Khel India X हैंडल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टेनिस में जूनियर वर्ग में उनकी सर्वोच्च रैंकिंग नंबर-2 दो रही है, जबकि भारत में सीनियर महिला वर्ग में उनकी बेस्ट रैंकिंग 14वीं रही है. वर्ल्ड जूनियर प्रतियोगिता में वह साल 2017 में नंबर दो पर रहीं. 

फिलहाल मास्टर डिग्री की पढ़ाई और नौकरी भी !

एक और X हैंडल ने हिमानी के बारे में बताया  कि हिमानी की पढ़ाई साउथईस्टर्न लाउसियाना युनिवर्सिटी (अमेरिका) से भी हुई है. वह एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं. यहां हिमानी वीमेन टेनिस की ट्रेनिंग, भर्ती, बजट और शेड्यूल देखती हैं. साथ ही वह वर्तमान में अमेरिका से ही स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com