Neeraj Chopra married with Himani: भारतीय खेल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक नीराज चोपड़ा (Neeraj Chopra) रविवार को सभी को चौंकाते हुए हिमानी (Himani) के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. जैसे ही चोपड़ा ने निजी समारोह की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, तो फैंस अवाक रह गए. देखते ही देखते नीरज चोपड़ा टॉप ट्रेंड में शुमार हो गए, लेकिन फैंस को उनकी पत्नी हिमानी के बारे में में जानने की उत्सुकता कहीं ज्यादा थी. यही वजह रही कि हिमानी भी कुछ ही देर बाद टॉप ट्रेंड में शामिल हो गईं. सोशल मीडिया पर हिमानी मोर (Himani mor) के बारे में अलग-अलग जानकारी आ रही है. और खेल से जुड़े कुछ अनुभवी पत्रकारों ने भी उनके बारे में डिटेल से जानकारी साझा की है. इन्होंने बताया है कि हिमानी (Himani education) की शुरुआती दिनों में स्कूली पढाई कहां से हुई, वह क्या करती हैं, आदि. चलिए हम आपको बारीृ-बारी से हिमानी के बारे में तमाम बातें बता देते हैं, जो अलग-अलग स्रोतों से मिल रही है या सोशल मीडिया के जरिए हमें मिली है.
सोनीपत में इस स्कूल में शुरुआती पढ़ाई
नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है. और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत जिले से लिटिल एजेल्स पब्लिक स्कूल से की. संयोग से यह वही स्कूल है, जहां से भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल भी पढ़े हैं.
Incidentally Himani Mor, studied at Sonipat's Little Angles school which is where current India number 1 men's singles player Sumit Nagal also studied. According to the school, she has represented India at the World University tennis Championships in Taiwan in 2017 pic.twitter.com/eJWiAru2Zo
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) January 19, 2025
वैश्विक स्तर पर टेनिस में प्रतिनिधित्व
स्कूल के अनुसार हिमानी विश्व युनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस चैंपियनशिप का आयोजन साल 2017 में ताइवान में हुआ था. मतलब नीरज चोपड़ा को एक ऐसा जीवन साथी मिला है, जो विश्व स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व कर चुका है. साथ ही, अनुमान भी लगाया जा सकता है कि इन दोनों के मिलने में खेल ने भी अपनी एक भूमिका निभाई.
Neeraj Chopra is married to professional tennis player Himani Mor.
— Johns (@JohnyBravo183) January 19, 2025
Originally from a sports family in Sonipat, Haryana, she has represented India at World University Games and currently stays and teaches in Massachusetts, USA.
Congratulations to the power couple pic.twitter.com/66Q7Tf996z
अमेरिका में रहती हैं हिमानी
ज्यादातर क्रिकेट की बड़ी खबरों की जानकारी देने वाले जॉन्स नाम से एक X हैंडल ने नीरज की पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "पेशे से हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी हैं और वह मूल रूप से सोनीपत (हरियाणा) के एक खेल परिवार से आती हैं. वर्तमान में मैसाचुएट्स (अमेरिका) में रहती हैं
For All The Curious Folks 📢
— The Khel India (@TheKhelIndia) January 19, 2025
Neeraj has tied the knot with Professional Tennis Player Himani Mor who currently stays in the US.
Originally from Sonipat, Haryana ! 🙌 https://t.co/HuvqU7eAH7 pic.twitter.com/cGZUr7FgM7
मिरांडा हाउस में भी हुई है पढ़ाई
The Khel India हैंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हिमानी मोर पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं और वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं. हैंडल ने हिमानी की पुरानी तस्वीर हाथ में रैकेट के साथ छापी है. इसमें बताया गया है कि हिमानी दिल्ली के मिरांडा हाउस में भी पढ़ी हैं.
टेनिस में सर्वोच्च रैंकिंग
The Khel India X हैंडल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टेनिस में जूनियर वर्ग में उनकी सर्वोच्च रैंकिंग नंबर-2 दो रही है, जबकि भारत में सीनियर महिला वर्ग में उनकी बेस्ट रैंकिंग 14वीं रही है. वर्ल्ड जूनियर प्रतियोगिता में वह साल 2017 में नंबर दो पर रहीं.
🚨 World Champion Neeraj Chopra ties the knot with Himani Mor in an intimate ceremony in Haryana! 💍
— nnis Sports (@nnis_sports) January 19, 2025
➡️ Who is Himani Mor?
➖ A tennis player with an educational background from Southeastern Louisiana University.
➖ Former Volunteer Assistant Coach in tennis at Franklin Pierce… https://t.co/IDdjLNTemK pic.twitter.com/tY6hpe1pOF
फिलहाल मास्टर डिग्री की पढ़ाई और नौकरी भी !
एक और X हैंडल ने हिमानी के बारे में बताया कि हिमानी की पढ़ाई साउथईस्टर्न लाउसियाना युनिवर्सिटी (अमेरिका) से भी हुई है. वह एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं. यहां हिमानी वीमेन टेनिस की ट्रेनिंग, भर्ती, बजट और शेड्यूल देखती हैं. साथ ही वह वर्तमान में अमेरिका से ही स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं