विज्ञापन

'जो संभव है उसे पूरा करते हैं..' गुजरात पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दिव्यांग के गोल्ड जीतने पर गौतम अदाणी ने किया रिएक्ट

Gautam Adani: अदाणी ग्रूप के कर्मचारी, दिव्यांग अशोक परमार ने गुजरात राज्य बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप में सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है.

'जो संभव है उसे पूरा करते हैं..' गुजरात पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दिव्यांग के गोल्ड जीतने पर गौतम अदाणी ने किया रिएक्ट
Gujarat State Powerlifting, Bench-Press & Deadlift Championship 2025
  • अशोक परमार ने गुजरात राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीता
  • गौतम अदाणी ने अशोक की सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है
  • यह जीत दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाने और प्रेरणा देने का संदेश देती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Adani: अदाणी ग्रुप (Adani Group) हमेशा से ऐसे लोगों की मदद करने में आगे रहता है जो अपने सपने को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं. ऐसा ही अब अदाणी ग्रूप के कर्मचारी अशोक परमार के साथ हुआ है. भले ही अशोक परमार दिव्यांग श्रेणी में आते हैं, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से हर किसी को हैरान कर दिया है. गुजरात राज्य पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप 2025 में अशोक परमार ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. अशोक परमार (Ashok Parmar) के टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. चैयरमैन गौतम अदाणी ने अशोक की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की.. 

गौतम अदाणी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "अशोक परमार को किसी अलग श्रेणी की जरूरत नहीं थी. उन्होंने गुजरात स्टेट बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में हर प्रतियोगी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर गोल्ड जीता.  हां, अशोक एक दिव्यांग अडानिया हैं. लेकिन फिर, हम अपवादों की मांग नहीं करते..हम जो संभव है उसे फिर से परिभाषित करते हैं. "

अशोक के लिए यह सिर्फ़ वज़न उठाने की बात नहीं थी, बल्कि लोगों का मनोबल बढ़ाने, संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने और एक राष्ट्र को प्रेरित करने की बात भी थी. 29 जून को, अशोक ने अकल्पनीय काम किया, उन्होंने गुजरात स्टेट बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में सामान्य श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर उन उम्मीदों के फिर से जिंदा कर दिया जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं. 

बता दें कि गुजरात राज्य बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप, 2025, "वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ गुजरात की ओर से आयोजित की जाती है, जो "जातीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन" से संबद्ध है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com