विज्ञापन
2 years ago

Asian Games 2023, September 26:  हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. और यह सोना आया घुड़सवारी के ड्रेसेज वर्ग में. भारत के लिहाज से यह ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस इवेंट में भारत ने चीन, हांगकांग को पछाड़ते हुए 41 साल बाद पदक जीता. भारतीय चौकड़ी सुदिप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, ह्रदय विपुल छेड़ा और अंशु अंग्रवाल ने कुल 202.205 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता.  

इससे पहले नेहा ठाकुर ने भारत का दिन का खाता खुलते हुए नौकायन में रजत पदक जीता, तो इबाद ने इसी खेल में कांस्य पदक जीता. निशानेबाज तीसरे दिन कमाल नहीं कर सके और 10 मी. एयर रायफल मिक्स्ड कैटेगिरी में निराशा हाथ लगी, तो फेंसिंग में स्टार खिलाड़ी भवानी देवी 7-15 से हार गईं. वहीं, हॉकी टीम का तूफान जारी है और उसने सिंगापुर को 16-1 से रौंद दिया. वॉलीबॉल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत 3-0 से हार गया, तो मिक्स्ड टेनिस में अंकिता और युकी भांबरी ने 2-0 से पाकिस्तान को हराकर  संतुलन कायम करने की कोशिश की. कुल मिलाकर तीसरे दिन की समाप्ति के बाद भारत के पदकों की संख्या 14 हो गई है. इसमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 ृकांस्य पदक शामिल हैं और समापन पर भारत सातवीं पायदान पर है. 

मेडल टैली || एशियन गेम्स अपडेट ||

Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 26 action straight from Hangzhou:

Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: सूरज वुशू में हारे

अफगानिस्तान के होतक खालिद ने सूरज पर 3-2 की बढ़त बनाई हुई थी. और यहां से खालिद ने सूरज के सिर पर प्रचंड किक  जड़ी कि भारतीय खिलाड़ी गिर गया. एक बार को देखने वाले डर गए कि चोट कहीं ज्यादा तो नहीं आई. सूरज को सहारे की जरुरत पड़ी, लेकिन वह लड़ने में सक्षम नहीं रहे. होटक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. ...इसी के साथ तीसरे दिन भारत का अभियान खत्म हुआ...कल बुधवार सुबह आपसे फिर मुलाकात होगी..
Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: स्कवॉश में भारत की जीत

अभय सिंह, सौरव घौषाल और महेश मंगाओनकर ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. इसी के साथ ही पूल ए के मैच में भारत ने कतर को 3-0 से धो दिया
Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: वुशु में सूर्यभानू प्रताप की हार

भारत के सूर्य भानू प्रताप 60 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हार गए हैं. पिछले संस्करण में उन्होंने कांस्य पदक जीता था.

Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: पुरुषों की 1500 मी. फ्रीस्टाइल तैराकी

भारत के नेहरा सातवें नंबर पर रहे. उन्होंने 15:20:91 का समय निकाला, तो वहीं रावत ने 15:44:61 की टाइमिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया.

Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: वॉलीबॉल में पाकिस्तान से मिली हार
पाकिस्तान ने भारतीय पुरुष टीम को आासन से सीधे सेटों में हरा दिया. पाकिस्तान ने बेहतर खेल दिखाते हुए भारत को 3-0 (24-21, 25-20, 25-23 से) से मात दी.

Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: वॉलीबॉल में पहला सेट हारे
वॉलीबॉल में पाकिस्तान से पहला सेट हारे,  मुकाबला बहुत ही कड़ा हुआ, लेकिन पड़ोसी से भारत 25-21 से पहला सेट हार गया. एक समय भारत 16-15 से आगे था, लेकिन निर्णायक पलों में पाकिस्तान ने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए बाजी मार ली

Asian Games 2023 Live Updates, Day 3:युकी और अंकिता जीते

मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में युकी भांबरी और अंकिता रैना को ज्यादा पसीहा बहाना नहीं पड़ा. इन दोनों ने बहुत ही आसानी से सीधे सेटों मे पाकिस्तान की साराह और अकील की जोड़ी को 6-0, 6-0 से हरा दिया.
Asian Games 2023 Live Updates, Day 3: पाकिस्तान से दो मैच

कुछ ही देर बाद भारत और पाकिस्तान स्कवॉश में आमने-सामने होंगे, तो टेनिस में मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में युकी भांबरी और अंकिता रैना की दूसरे दौर में टक्कर पाकिस्तान के ही साराह इब्राहिम खान और अकील खान से चल रही है...
Asian Games 2023 Live Updates: तुलिका से कांस्य पदक फिसला

जूडो में तुलिका मान कांस्य पदक का मुकाबला हार गईं. मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जरुरत से ज्यादा डिफेंसिव रणनीति की कीमत तुलिका को चुकानी पड़ी. पहले तुलिका को दो येलो कार्ड दिखाए गए और फिर रेड. आखिर में वह मुकाबला 0-10 से हार गईं
Asian Games 2023: भारत को गोल
Asian Games 2023 Live: भारत ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी टीम ड्रेसेज में जीता स्वर्ण पदक
Asian Games 2023: चेस मैच
Asian Games Live Updates: टेनिस में एक्शन में भारत
Asian Games 2023 Live: सुमित नागल का तीसरे दौर का एकल मैच अभी जारी है. भारत के शीर्ष क्रम के एकल खिलाड़ी का सामना कजाकिस्तान के बेइबित ज़ुकायेव से हो रहा है. विजेता क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त झिझेन झांग से खेलेगा.
Asian Games Live Updates: विपुल छेदा अब दूसरे स्थान पर
Asian Games 2023 Live: घुड़सवारी ड्रेसेज स्पर्धा में भारत के हृदय विपुल छेदा (69.941) अब दूसरे स्थान पर हैं. हांगकांग की जैकलीन विंग यिंग सिउ (71.176) फिलहाल शीर्ष स्थान पर हैं.
नौकायन में भारत का जलवा
Asian Games 2023 Live: भारत ने मंगलवार को दो पदक जीते हैं और दोनों ही नौकायन से आए हैं. सुबह की शूटिंग की निराशा के बाद भारतीय नाविकों ने भारत के अभियान को पटरी पर ला दिया है.
Asian Games Live Updates: सचिन की जीत
Asian Games Live Update: भारत के सचिन सिवाच ने इंडोनेशिया के असरी उदिन को 5-0 से हरा दिया है और राउंड ऑफ़ 16 में पहुँच गए हैं. भारतीय समयानुसार शाम 6:15 बजे, पुरुषों के +92 किलोग्राम राउंड ऑफ़ 16 में भारत के नरेंद्र का सामना ओमुरबेक एल्चोरो उलू (किर्गिस्तान) से होगा.
Asian Games 2023: बॉक्सिंग मैच शुरू
Asian Games 2023 Live: भारत के सचिन सिवाच का इंडोनेशिया के असरी उदीन के खिलाफ बॉक्सिंग राउंड 32 (पुरुषों का 57 किग्रा) मैच शुरू और पहले राउंड के अंत में भारत आगे चल रहा है.
Asian Games 2023 Live: सचिन (भारत) बनाम ए उदिन (इंडोनेशिया) - एम 57 किग्रा - राउंड ऑफ 32 - दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. सेमीफाइनल में प्रवेश से मुक्केबाज का कांस्य पदक पक्का हो जाएगा. सचिन को उस मुकाम तक पहुंचने के लिए तीन मैच जीतने होंगे.
Asian Games 2023: तैराकी में निराशा
Asian Games 2023 Live: पलक जोशी और शिवांगी सरमा अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने में असफल रहे. शिवांगी वर्मा महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 17वें स्थान पर रहीं, पलक (2:25.81) महिलाओं की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों के बीच 14वें स्थान पर रहीं.
Asian Games Live Updates: सेलिंग मेें नेहा ठाकुर ने 11 दौड़ के बाद जीता रजत पदक
Asian Games 2023: भारत की नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में लड़कियों की डिंगी पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में रजत पदक जीता. सेलिंग (नौकायन) मेें नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक जीती. नौकायान में भारत के लिए ये पहला पदक है.
Asian Games Live Updates: साइक्लिंग क्वालीफाइंग
Asian Games Live: रोजित सिंह यांगलेम, एसो और रोनाल्डो सिंह लैटनजम की भारतीय तिकड़ी पुरुष टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग में नौ टीमों में से सातवें स्थान पर रही. महिला टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग में, सेलेस्टिना, त्रियशा पॉल और मयूरी धनराज ल्यूट की भारतीय टीम सात टीमों में से अंतिम स्थान पर रही.

पुरुषों की टीम परस्यूट में विश्वजीत सिंह, वेंकप्पा केंगलगुट्टी, नीरज कुमार और दिनेश कुमार की भारतीय टीम सात टीमों में से अंतिम स्थान पर रही.
Asian Games Live Updates: मनु भाकर टॉप पर
Asian Games Live Update: 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन चरण के बाद मनु भाकर 294 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं. ईशा सिंह वर्तमान में 292 के स्कोर के साथ तीसरे और रिदम सांगवान 290 के साथ 11वें स्थान पर हैं. रैपिड चरण कल होगा जिससे शीर्ष आठ फाइनल में प्रवेश करेंगे.
Asian Games 2023 Judo: कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी तूलिका मान
Asian Games Live: तुलिका मान ने रेपेचेज राउंड में इप्पोन को हराकर कांस्य पदक मैच में किया प्रवेश. उन्होंने महिलाओं के +78 किग्रा वर्ग में चीनी ताइपे की जिया वेन त्साई को हराया. मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
Asian Games 2023 Squash: भारतीय पुरुष टीम की जीत
Asian games 2023 Live Update: भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर के खिलाफ अपने ग्रुप ओपनर में 3-0 से जीत दर्ज की. अब वो आज भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे पर अपने दूसरे ग्रुप मैच में कतर से खेलेंगे.
Asian Games 2023 Swimming: पुरुष रिले टीम फाइनल में
 Asian Games 2023 Live: श्रीहरि नटराज, लिकिथ सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनिष मैथ्यू 3:40.84 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. फाइनल आज भारतीय समय अनुसार शाम 6:31 बजे पर खेला जाएगा.
Asian Games 2023 Fencing: भवानी देवी पदक की दौड़ से बाहर
Asian Games 2023 Updates: महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भवानी देवी को चीन की शाओ याकी के खिलाफ 7-15 से हार का सामना करना पड़ा.
Asian Games 2023 Swimming: हीट 1 में दमदार प्रदर्शन
Asian Games 2023 Live Updates: पुरुषों की 4 x 100 मीटर मेडले रिले - हीट 1 में भारत जापान के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
Asian Games Shooting Live: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित में दिव्यांश-रमिता की हार
Asian Games Live Update: दिव्यांश-रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच में ली-पार्क से हार गए.
Asian Games 2023 Squash: भारत ने पाकिस्तान को हराया
Asian Games 2023: तन्वी खन्ना ने तीसरे एकल में नूर उल ऐन इजाज को हराया, जिससे भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज की.
Asian Games Shooting Live: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच चल रहा है
Asian Games Live Update: पहले राउंड के शॉट के बाद भारत कोरिया से आगे. रमिता ने 10.5 अंक हासिल किए, जबकि दिव्यांश ने 10.7 अंक हासिल किए.
Asian Games 2023 Squash: भारत ने पाकिस्तान पर बनाई बढ़त
Asia Cup Update: जोशना चिनप्पा ने नूर उल हुदा सादिक को 3-0 (11-2, 11-5, 11-7) से हराकर पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
Asian Games 2023 Fencing: भवानी देवी पदक के करीब
Asian Games Live Update: भवानी देवी ने महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंचने के लिए थाईलैंड की टोनखाव फोकेव को 15-9 से हराया. वह भारत के लिए पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं.
Asian Games Live Updates: जूडो, अवतार सिंह क्वार्टर फाइनल में
Asian Games Live Updates Judo: अवतार सिंह ने वाजा-अरी द्वारा थाईलैंड के किट्टीपोंग हेंट्राटिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब अगले दौर में उनका मुकाबला यूएई के जफर कोस्तोव से होगा.
Asian Games Hockey Live Updates: भारत की जीत
Asian Games 2023, September 26: हरमनप्रीत के चार गोल और मनदीप के हैट्रिक की बदौलत भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया
Asian Games 2023 Squash: अनाहत की जीत
Asian Games Live Update: पूल बी के ओपनर में अनाहत सिंह ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 3-0 (11-6, 11-6, 11-3) से हराकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त दिलाई.
Asian Games Live Updates: भारत का एक और गोल
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत ने दागा एक और गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 16-1 की बढ़त.  
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: भारत ने दागा एक और गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 15-1 की बढ़त.  
Asian Games Live Updates: जूडो: इंदुबाला देवी माईबम की हार
Asian Games Live: इंदुबाला देवी को राउंड 16 में थाईलैंड की इकुमी ओएडा के खिलाफ इप्पोन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, उनके पास अभी भी रेपेचेज राउंड के माध्यम से कांस्य के लिए लड़ने का मौका है.
Asian Games Live Updates: तैराकी में शिवांगी सरमा हारीं
Asian Games Live Updates: शिवांगी सरमा 58.31 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल मिलाकर 17वें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में पहुंचने में असफल रहीं.
Asian Games Hockey Live Updates: सिंगापुर का पहला गोल
 Asian Games Live Updates: भारत के खिलाफ चौथे क्वार्टर में सिंगापुर ने दागा अपना पहला गोल. 
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
 Asian Games Live Updates: एक मिनट के अंदर भारत ने दागे तीन गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 14-0 की बढ़त.  
Asian Games 2023: भारत का गोल
 Asian Games Live Updates: अभिषेक ने दागा एक और गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक भारत को 14-0 की बढ़त.  

Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
  Asian Games Live Updates: अभिषेक ने दागा गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 12-0 की बढ़त.  

Asian Games Esports Live: प्रजापति की हार!
Asian Games Live: चैंपियन एडिशन के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में मयंक प्रजापति 1-2 से हार गए. दूसरी ओर, अयान बिस्वान ने वियतनाम के गुयेन खान हंग चाऊ पर 2-0 से जीत के साथ शुरुआत की.
Asian Games LIVE, Women's Sabre: : भवानी देवी के मुकाबले पर अपडेट
Asian Games Live Update: राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भवानी देवी का सामना थाईलैंड की टोनखाव फोकाउ से भारतीय समयानुसार सुबह 8:05 बजे होगा.
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: भारत ने दागा एक और गोल, तीसरे क्वार्टर में अब तक हासिल की 11-0 की बढ़त  
Asian Games Live Updates: घुड़सवारी
Asian Games Live, Equestrian: दिव्यकृति सिंह ने ड्रेसेज प्रिक्स सेंट-जॉर्जेस में 68.176 का स्कोर किया, जबकि सुदीप्ति हजेला ने 66.706 का स्कोर किया. भारत अभी दो और राइडरों - हृदय विपुल छेदा और अनुश अग्रवाल के साथ छठे स्थान पर है.
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: हरमनप्रीत सिंह ने दागा एक और गोल. भारत को 10-0 की बढ़त. 

Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: हरमनप्रीत सिंह ने एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में किया तब्दील, भारत को 9-0 की बढ़त 

Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत का आठवां गोल. पेनल्टी कार्नर को लगातार गोल में बदल रही है भारतीय टीम, तीसरे क्वार्टर में अब तक 8-0 की बढ़त.  
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत का सातवां गोल.
Asian Games Live Women's Sabre: भवानी देवी
Asian Games Live Updates: भवानी देवी ने पूल 4 में अजेय रहने के लिए बांग्लादेश की रोकसाना खातून को 5-1 से हराया, आज 16वें राउंड में सीधे प्रतिस्पर्धा करेंगी.
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Update: हॉफ टाइम तक भारत को 6-0 की बढ़त.
Asian Games Shooting Live: कादिव्यांश-रमिता कांस्य पदक मुकाबला
Asian Games Live Updates: दिव्यांश-रमिता की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 628.2 का स्कोर किया और उन्हें छठा स्थान मिला. भारत अब दूसरे कांस्य पदक मैच में सुबह 8:40 बजे रिपब्लिक कोरिया से भिड़ेगा.
Asian Games Hockey Live Updates: भारत ने दागा एक और गोल
Asian Games Live Updates: भारत के तरफ से मनप्रीत सिंह ने दागा एक और गोल.
Asian Games Live Women's Sabre: भवानी देवी की तीसरी जीत
Asian Games Live Updates: भवानी देवी की लगातार चौथी जीत है, उज़्बेक फ़ेंसर ज़ैनब डेइबेकोवा को 5-1 से हराया.
Asian Games Live Women's Sabre: भवानी देवी की तीसरी जीत
Asian Games Live Updates: भवानी देवी ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है और इस बार, उन्होंने ग्रुप चरण में अपने तीसरे मुकाबले में कज़ाख फ़ेंसर करीना डोस्पे को हरा दिया है.
Asian Games Hockey 2023: भारत का चौथा गोल
Asian Games Live Updates: भारत का चौथा गोल. भारत सिंगापुर के खिलाफ 4-0 से आगे.
Asian Games Hockey 2023: भारत का तीसरा गोल
Asian Games Live Updates:  भारत का तीसरा गोल. भारत सिंगापुर के खिलाफ 3-0 से आगे है,  दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के लिए अच्छा चल रहा.
Asian Games Live Women's Sabre: भवानी देवी की दूसरी जीत
Asian Games Live Updates: भवानी देवी अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में सऊदी अरब के अलहम्मद के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल की.
Asian Games Live Women's Sabre: भवानी देवी की जीत
Asian Games Live Updates: भारतीय फ़ेंसर भवानी देवी की जीत से शुरुआत, महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग को 5-2 से हराया.
Asian Games Hockey 2023: भारत का पहला गोल
Asian Games Live Updates:  सिंगापुर के खिलाफ भारत का पहला गोल.
Asian Games Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मुकाबला
Asian Games Live Updates: भारत ने अपने पिछले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था, क्या आज सिंगापुर के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा? पहले क्वाटर का मुकाबला जारी है.
Asian Games 2023: भारत बनाम सिंगापुर
Asian Games Hockey Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर के बीच जारी है मुकाबला.  
Asian Games 2023: Live Updates
Asian Games Live Updates : हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों का दूसरा दिन भारत के लिए तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रहा. और सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com