विज्ञापन

भारत को मिल गया नया 'नीरज चोपड़ा', यूपी पुलिस के जवान ने 84.21 मीटर दूर भाला फेंक मचाई खलबली, जैवलिन थ्रो में बना दिया रिकॉर्ड

 javelin thrower Sachin Yadav : बागपत के 25 साल के सचिन यादव कि एक दिन पहले तक कोई ख़ास पहचान नहीं थी. लेकिन दिल्ली में चल रही 73वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 84.21 मीटर का नया रिकार्ड बनाया.

भारत को मिल गया नया 'नीरज चोपड़ा',  यूपी पुलिस के जवान ने 84.21 मीटर दूर भाला फेंक मचाई खलबली, जैवलिन थ्रो में बना दिया रिकॉर्ड
sachin yadav javelin record

Javelin thrower Sachin Yadav : भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव ने इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर कर जीत दर्ज की. इस थ्रो ने यादव को भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ियों की सूची में छठा स्थान दिलाया है.  दो बार ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (89.94 मीटर) सूची में टॉप पर हैं, इसके बाद एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना (87.54 मीटर), शिवपाल सिंह (86.23 मीटर), दविंदर कांग (84.57 मीटर) और डीपी मनु (84.35 मीटर) मौजूद हैं 

Latest and Breaking News on NDTV

सचिन यादव ने रचा इतिहास

बागपत के 25 साल के सचिन यादव कि एक दिन पहले तक कोई ख़ास पहचान नहीं थी. लेकिन दिल्ली में चल रही 73वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 84.21 मीटर का नया रिकार्ड बनाया और रातोंरात सुर्खियों में आ गए. उन्होंने पुलिस चैंपियनशिप का 30 साल पुराना सतबीर सिंह का रिकॉर्ड (1994 में 79.68 मी. का रिकॉर्ड) भी तोड़ दिया. बागपत के इस कांस्टेबल के थ्रो को देखने के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अचानक  पुलिस के आला अधिकारी समेत दर्शकों की भीड़ लग गई थी. 

रिकॉर्ड बनाने के फौरन बाद सचिन ने NDTV से की बात

रिकॉर्ड बनाने के फौरन बाद सचिन ने NDTV से खास बातचीत में कहा, "सर मेरा टारगेट 90 मीटर है. मुझे सिर्फ़ 90 मीटर फेंकना है बस. मेरी नज़र लॉस एंजेल्स के पोडियम पर है." उन्होंने कहा कि वो नीरज चोपड़ा की तकनीक, स्टाइल और पर्सनैल्टी से बेहद प्रभावित हैं. उनके जैसा ही बनना चाहते हैं. सचिन के कोच नवल और संदीप स्टैंड से लगातार सचिन को नसीहत देते भी नज़र आए.

Latest and Breaking News on NDTV

धोनी और अमिताभ बच्चन के फैन हैं सचिन

बड़ी बात ये है कि सचिन ने अबतक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. मगर वो आत्मविश्वास से लबालब नज़र आते हैं. जैवलिन के सचिन यादव बिग-B यानी अमिताभ बच्चन से एक इंच लंबे हैं. वो पहले क्रिकेट खेलते थे और एमएस धोनी #MSDhoni के ज़बरदस्त फ़ैन हैं. आनेवाले दिनों में इस खिलाड़ी को आप बार-बार सुर्खियां बनाता देख सकते हैं. 

बगैर किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेले हुए सचिन भारत के छठे नंबर के जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं.  भारत के जैवलिन स्टार- नीरज चोपड़ा (89.94मी), किशोर जेना (87.54मी), शिवपाल सिंह (86.23मी), दविन्दर कांग (84.57मी), डीपी मनु (84.35मी) के बाद सबसे ज़्यादा थ्रो अब सचिन यादव (84.21मी) के नाम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com