
दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां एक अज्ञात शख्स ने युवक की पत्थर से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना 23 मई की रात करीब 11:25 से 11:45 बजे के बीच मस्तकी कोर्ट बिल्डिंग के पास फुटपाथ पर हुई. आजाद मैदान पुलिस थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स का नाम हर्ष जयंतीलाल शाह (उम्र 31), पेशे से शेयर मार्केट ब्रोकर है, जो सैयद अब्दुल्ला ब्रेलवी रोड स्थित जगदीश निवास में रहते हैं.
शिकायत के अनुसार, हर्ष शाह रात के समय चर्चगेट इलाके में थे, जब उन्होंने देखा कि एक अनजान व्यक्ति ने एक युवक पर जोरदार हमला कर दिया. आरोपी ने पीड़ित के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आजाद मैदान पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. मौके से खून से सना पत्थर, एक रुमाल और एक चप्पल बरामद की गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है. डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई, लेकिन फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जे.जे. अस्पताल में भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी का संभावित हुलिया इस प्रकार बताया है, जहां उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष है और दुबला-पतला है. जांच अधिकारी पो.उप.नि. विक्रम मोहिते ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी हो या आरोपी की पहचान कर सके, तो तुरंत आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से संपर्क करें. घटना स्थल मुंबई के बेहद संवेदनशील और व्यस्त इलाकों में से एक है. वहां कोर्ट बिल्डिंग और अन्य महत्वपूर्ण संस्थान हैं. इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं