कोलकाता जा रहे MVSSL शिप के कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लगी
मुंबई:
कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहे MVSSL शिप के कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लग गई है. जहाज समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 60 नॉटिकल माइल दूर पर है. बताया जा रहा है कि पानी के विशाल जहाज पर कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लगी. इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल गए. इस जहाज में सभी 22 क्रू मेंबर को बचाया गया.
दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं ठीक हूं'
इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय कॉस्ट गॉर्ड ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट और आईसीजीएस राजकिरण को रवाना कर दिया है और जहाज में फंसे 22 नाविक दल को बचा लिया गया है. कंटेनर शिप का नाम एमवीएसएसएल कोलाकाता है. कॉस्ट गार्ड के 4 विशाल जहाज बचाव कार्य मे जुटे हैं. आग बुझाने के लिए विशाखापट्टनम से भी एक जहाज रवाना किया जा रहा है.
VIDEO: मुंबई के वर्ली में एक बहुमंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी आग
दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं ठीक हूं'
इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय कॉस्ट गॉर्ड ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट और आईसीजीएस राजकिरण को रवाना कर दिया है और जहाज में फंसे 22 नाविक दल को बचा लिया गया है. कंटेनर शिप का नाम एमवीएसएसएल कोलाकाता है. कॉस्ट गार्ड के 4 विशाल जहाज बचाव कार्य मे जुटे हैं. आग बुझाने के लिए विशाखापट्टनम से भी एक जहाज रवाना किया जा रहा है.
VIDEO: मुंबई के वर्ली में एक बहुमंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं