क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर गैर-कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा बनाने के मिशन पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) काम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसे ही राजनीतिक हितों को साधने के मकसद से वह लगातार क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से बैठक कर रहे हैं. केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) से उन्होंने सोमवार को मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने '1996 फॉर्मूले' के आधार पर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बिना तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा की. केसीआर, पिछले कुछ वर्षों से 'तीसरे मोर्चे' के चेहरे बने हुए हैं. केसीआर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जैसे कांग्रेस सहयोगियों से भी संपर्क कर रहे हैं, जिनसे उन्होंने सोमवार बातचीत की. इसके अलावा द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन से भी 13 मई को मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजे की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे केसीआई अपनी कोशिश में तेजी ला रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि केरल में लेफ्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे पिनराई विजयन के साथ बैठक के दौरान केसीआर ने उन्हें 'दक्षिण भारत से प्रधानमंत्री' का प्रस्ताव दिया, हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया. बता दें, '1996 फॉर्मूला' बहुत सफल नहीं रहा था. 1990 के दशक के अंत में, अस्थिर गठबंधनों के प्रमुख के रूप में सत्ता संभालने तीन प्रधानमंत्रियों की सरकारें कुछ ही दिनों में गिर गई थी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विजयन को यह भी याद दिलाया कि केरल के वायनाड में भाजपा के उम्मीदवार ना उतारे जाने के बाद भी राहुल गांधी ने वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें, इस सीट से भाजपा की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना ने अपना उम्मीदवार उतारा है.
सूत्रों के मुताबिक, केसीआर का आकलन है कि 'न तो भाजपा और न ही कांग्रेस अपने वर्तमान सहयोगियों के साथ सरकार बनाने में कामयाब होगी.' विजयन ने केसीआर से कहा कि सीपीएम का केंद्रीय नेतृत्व 23 मई को इस पर फैसला लेगा. बैठक के बाद एमके स्टालिन और केसीआर की उत्तर और पूर्वी भारत की यात्रा करने का प्लान है. केसीआर ने सबसे पहले इसके लिए लेफ्ट से संपर्क किया है.
हालांकि, उन्होंने खुद को भाजपा और कांग्रेस के समकक्ष बताया है, लेकिन अक्सर उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विभिन्न मुद्दों पर समर्थन करते हुए देखा गया है. कांग्रेस ने केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति को भाजपा की 'बी टीम' करार दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा था कि उनकी कोशिशों से भाजपा को फायदा मिलेगा.
पीएम ने किया पिता राजीव गांधी का अपमान, राहुल ने कहा उनके मन में मोदी के लिए सिर्फ प्यार
राव ने पिछले साल भी डीएमके को अपनी विचारों से रूबरू कराया था और पार्टी के संरक्षक एम करुणानिधि और उनके बेटे स्टालिन से मुलाकात भी की थी. करुणानिधि का पिछले साल निधन हो गया था. पिछले साल केसीआर ने उत्तर और पूर्वी राज्यों का दौर किया था. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करने वह दिल्ली आए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी.
Video: क्या मायावती होंगी पीएम? अखिलेश और डिंपल यादव ने डॉ. प्रणय रॉय से कही यह बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं