विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Phase 5 Lok Sabha Polls) के पांचवें चरण के तहत सात राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें उत्तरप्रदेश की राय बरेली और अमेठी सीट पर मुकाबला देखने लायक होगा. जिन सीटों पर सोमवार को मतदान (Voting) होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें जिसमें अनंतनाग भी शामिल है जहां तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव होना है. साल 2014 के चुनावों में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी. राजस्थान में 12, उत्तरप्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में पूरी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चारों और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट जीती थी. कांग्रेस (Congress) ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था. आज अगर रैलियों की बात करें तो पीएम मोदी (PM Modi) पश्चिम बंगाल में दो और झारखंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. बंगाल के तमलुक और झारग्राम में तो झारखंड के चाइबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह (Amit Shah) मधुबन, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सिवान और महाराजगंज में जनसभाएं करेंगे.

May 06, 2019 17:25 (IST)
Link Copied
ये वही कांग्रेस है जो आज भी चुनाव में देश की आज़ादी के लिए क्रेडिट लेती है. अगर देश को कांग्रेस ने आज़ाद कराया है, तो भगवान बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जैसे असंख्य बलिदानियों ने क्या किसी और देश के लिए लड़ाई लड़ी थी: PM मोदी ने चाईबासा में कहा
May 06, 2019 16:16 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्‍मू-कश्‍मीर में 3 बजे तक पड़े 15.64% वोट.

May 06, 2019 14:18 (IST)
Link Copied
आप विधायक देवेंद्र सिंह सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. एक सप्ताह से भी कम समय में आप से भाजपा में शामिल होने वाले सहरावत दूसरे विधायक हैं.
May 06, 2019 14:16 (IST)
Link Copied
क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर गैर-कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा बनाने के प्रयास तेज करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) केरल के अपने समकक्ष पिनरायी विजयन और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन से मिलेंगे.
May 06, 2019 14:15 (IST)
Link Copied
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है, अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का होगा.
May 06, 2019 14:15 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 14 सीटों पर सोमवार को सुबह से मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक इन क्षेत्रों में करीब 35.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
May 06, 2019 13:56 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर हुए कथित बूथ कैप्चरिंग मामले में चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात 20 कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
May 06, 2019 13:10 (IST)
Link Copied
बंगाल में बोले पीएम मोदी: स्पीडब्रेकर दीदी ने चक्रवात फानी पर भी राजनीति करने की कोशिश की. मैंने ममता दीदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने घमंड की वजह से मुझसे बात करने से मना कर दिया. मैंने फिर कोशिश की, लेकिन उन्होंने संपर्क नहीं किया.
May 06, 2019 12:20 (IST)
Link Copied
आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पांच बूथों पर सोमवार को पुन:मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
May 06, 2019 12:19 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे सात चरणीय लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने और भारत के बेहतर भविष्य में योगदान देने का सबसे प्रभावशाली तरीका मतदान करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि बड़ी संख्या में मेरे युवा मित्र मतदान करेंगे.'
May 06, 2019 11:32 (IST)
Link Copied
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई.
May 06, 2019 10:50 (IST)
Link Copied
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मततदान शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 13.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
May 06, 2019 10:50 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब 9.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.
May 06, 2019 09:40 (IST)
Link Copied
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह 2014 में गंगा को साफ करने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन 2019 में राफेल के धब्बे के साथ सत्ता से बाहर हो जाएंगे.
May 06, 2019 09:40 (IST)
Link Copied
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मततदान शुरू हुआ और पहले दो घंटे में 13.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
May 06, 2019 07:42 (IST)
Link Copied
राजस्थान: जयपुर के एक पोलिंग बूथ की तस्वीर
May 06, 2019 07:42 (IST)
Link Copied
सारण: छपरा में व्हीलचेयर पर मतदान करने आए बुजुर्ग.
May 06, 2019 07:40 (IST)
Link Copied
केंद्रीय गृहमंत्री ने डाला अपना वोट
May 06, 2019 07:40 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी आने पर अभी मतदान शुरू नहीं हो पाया है.
May 06, 2019 07:39 (IST)
Link Copied
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर वोट डालने पत्नी गायत्री राठौर के साथ जयपुर के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
LS चुनाव Updates: PM मोदी बोले- बंगाल में हालात ऐसे हैं कि अगर ‘जय श्री राम’ कहा तो जेल में डाल दिया जाएगा
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;