विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण (4th Phase Election) के चुनावों के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. चौथे चरण में कुल 64% मतदान हुआ. बता दें कि चौथे चरण के लिए बिहार की 5 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की13, पश्चिम बंगाल की 8 और राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान हुआ. 71 लोकसभा सीटों पर कुल 943 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन चुनावों में 12.79 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं. भाकपा के कन्हैया कुमार, बीजेपी के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए थे और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया.

Lok Sabha Elections 2019 Phase 4 Updates:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण (4th Phase Election) के चुनावों के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया.
चुनाव आयोग की तरफ से 6 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 53.67, जम्मू कश्मीर में 9.79, झारखंड में 63.76, मध्यप्रदेश में 65.86, महाराष्ट्र में 51.28, ओडिशा में 64.05, राजस्थान में 62.93, उत्तर प्रदेश में 53.12 और पश्चिम बंगाल में 76.47 फीसदी मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर,  बेगूसराय एवं मुंगेर में सोमवार को जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक  53.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर शाम 5 बजे तक लगभग 50.6% मतदान हुआ है.

एक्टर सुरेश ओबेरॉय और उनके बेटे विवेक ओबेरॉय ने मुंबई के जुहू में स्थित गांधीग्राम स्कूल में वोट डाला.

- मुंबई के बांद्रा में एक पोलिंग बूथ पर अभिनेता शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने किया मतदान.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक कुल 49.53% वोट डाले गए हैं.
मुंबई: सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने वोट डाला. सारा और अर्जुन ने पहली बार वोट डाला है.
महाराष्ट्र: सलमान खान ने बांद्रा में पोलिंग बूथ संख्या 283 पर मतदान किया.
करीना कपूर खान ने वोट डाला.
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जुहू स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
मुंबई: अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी ने वर्सोवा में वोट डाला.
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

मुंबई: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने वोट डाला. इस दौरान उनकी दोनों बेटी ईशा और आहना देओल भी मौजूद थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार में 12 बजे तक 23.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार से सोमवार को 64,500 रुपये नकद जब्त किए. 

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार में 12 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दरभंगा- 28 फीसदी उजियारपुर- 23.08 फीसदी समस्तीपुर- 23 फीसदी बेगूसराय- 24 फीसदी मुंगेर- 23 फीसदी
मध्य प्रदेश में वोट डालने के बाद मतदाता. 
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने मत का प्रयोग किया.
बिहार में चौथे चरण के मतदान में 11 बजे तक 15.16 फीसदी मतदान दर्ज.
प्रियंका चोपड़ा ने वोट डाला और अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा भी किया.
दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव संबंधी हिंसा के मुद्दे को लेकर BJP का शिष्टमंडल, जिसमें मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल तथा अनिल बलूनी शामिल होंगे, सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.
मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी में रविवार रात अज्ञात लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरीते के वाहन में आग लगा दी. इसमें नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. 

मुंबई : HDFC के अध्यक्ष दीपक पारेख ने पैडर रोड पर मतदान किया.
मुंबई: आमिर खान और पत्नी किरण राव ने बांद्रा में मतदान किया.
बिहार में 10 बजे तक मतदान फीसदी: 11.84 फीसदी

दरभंगा- 11.20 फीसदी
उजियारपुर- 11.28 फीसदी
समस्तीपुर- 11.58 फीसदी
बेगूसराय- 11 फीसदी
मुंगेर- 14 फीसदी

नक्सल प्रभावित इलाके पलामू में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी में मतदान.
माधुरी दीक्षित ने जुहू में वोट डाला.
मुंबई: NCP चीफ शरद पवार ने टाड़देव में बूथ संख्या 31 पर वोट डाला.

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद पुलिस ने किया लाठी चार्ज.

चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान:

बिहार- 10.22 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 0.61 फीसदी
मध्य प्रदेश- 8.74 फीसदी
महाराष्ट्र- 2.21 फीसदी
ओडिशा- 5.81 फीसदी
राजस्थान- 4.98 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 7.40 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 12.45 फीसदी
झारखंड- 10.94 फीसदी
वोटिंग के बीच आसनसोल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, समर्थकों के बीच चली लाठियां
बिहार में सुबह 8 बजे तक वोटिंग.
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार में युवा वोटरों को क्रेज दिख रहा है. बिहार में पहली बार वोट डालने पहुंची युवती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान करने और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड तोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आम चुनाव का एक और चरण आज शुरू होता है. उम्मीद है कि आज बड़ी संख्या में लोग मतदान करेंगे और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. युवा मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील करता हूं.
सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में वोट डाला.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में सुबह आठ बजे तक 3.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. 
यूपी के कन्नौज में बूथ संख्या 189 और 196 पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में देरी.
नॉर्थ मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा में बूथ संख्या 190 पर वोट डाला.
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे ने वोट डाला.
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर में बूथ संख्या 17 पर वोट डाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण में मतदान के लिए ट्वीट कर अपील की है.
बिहार: सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे. वोट डालने से पहले उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खनी पड़ेगी. बता दें कि वह बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ कन्हैया कुमार मैदान में हैं.
मुंबई: बीजेपी के मौजूदा सांसद परेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत ने वोट डाला.
मुंबई: गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रविकिशन ने गोरेगांव में वोट डाला.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने वोट डाला.
मुंबई: गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेता रविकिशन गोरेगांव में वोट डालने पहुंचे.
मुंबई: अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा में पोलिंग बूथ संख्या 283 पर वोट डाला.
मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.
मुंबई: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी कैंडिडेट पूनम महाजन ने वर्ली में बूथ संख्या 48 पर वोट डाला.
हमीरपुर में बूथ संख्या 111 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की वजह से मतदान की प्रक्रिया रुकी.

आसनसोल में पोलिंग बूथ की तस्वीरें. पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग हो रही है.
राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने झालावार में बूथ संख्या 33 पर वोट डाला.
पश्चिम बंगाल: बोलपुर में बूथ संख्या 286/184 और 286/185 में ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. 

ओडिशा: केंद्रपाड़ा में पोलिंग बूथ के बाहर का दृश्य
ओडिशा: केंद्रपाड़ा में पोलिंग बूथ के बाहर का दृश्य
मुंबई: अनिल अंबानी ने वोट डाला.
बिहार: केंद्रीय मंत्री और नवादा से मौजूद सांसद गिरिराज सिंह ने लखीसराय जिले में बरहिया में पोलिंग बूथ संख्या 33 पर अपना वोट डाला. बता दें कि गिरिराज सिंह बीजेपी के टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.
बिहार: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह शक्तिधाम में पूजा-याचना की. बेगूसराय से कन्हैया कुमार और तनवीर हसन भी हैं मुकाबले में.
यूपी के कन्नौज में वोट डालने के लिए कतार में खड़े वोटर्स.
पश्चिम बंगाल: बोलपुर में श्रीनंदा हाई स्कूल में बूथ संख्या 184 और 185 की तस्वीरें...
बिहार: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में राजकिय प्राथमिक विद्यालय में मॉक पोल जारी है. चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा.
मध्य प्रदेश: : छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ संख्या 17 पर वोटिंग की तैयारी की तस्वीरें. सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान.
मुंबई: बांद्रा वेस्ट के हिल रोड में पोलिंग स्टेशन 283 पर वोटिंग की तैयारी जारी है. सुबह 7 से होगा मतदान.
मुंबई: साउथ मुंबई में बूथ संख्या 40 और 41 पर वोटिंग की तैयारी की तस्वीरें. सुबह 7 बजे से होगा मतदान.
महाराष्ट्र: चौथे चरण के मतदान से पहले मुंबई में पुलिस कर्मियों की चेकिंग
9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान: बिहार की 5 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की13, पश्चिम बंगाल की 8 और राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com