विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए. चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी. ढाई महीने तक चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं के सामने विकल्प होगा कि वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को दोबारा चुने या फिर किसी दूसरे विकल्प को चुने. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और यह सरकार और राजनीतिक पार्टियों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार न तो कोई नीतिगत निर्णय ले सकती है और न किसी नई परियोजना की घोषणा ही कर सकती है. अरोड़ा ने अन्य दो निर्वाचन आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव भी होंगे. लेकिन जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव की पार्टियों की मांग सुरक्षा कारणों से नहीं मानी गई है.  इसके अलावा 12 राज्यों में 34 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी साथ में कराए जाएंगे, जिसमें 18 सीटें तमिलनाडु की हैं, जो सत्ताधारी एआईएडीएमके का राज्य में भविष्य तय करेंगी.  

 

Lok sabha election 2019 Live Updates 

देश सदमे में है कि राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर का नाम इज्‍जत से लिया है. शहीदों के परिवार और आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों के रिश्‍तेदार उनसे पूछना चाहते हैं, एक आतंकी के लिए इतना आदर क्‍यों. आखिर क्‍यों वो सेना प्रमुख को गुंडा कहते हैं और आतंकी का आदर करते हैं : स्‍मृति ईरानी

सपा नेता आजम खान ने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, कि सरहदों का भी सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सरों का सौदा हो गया है.

हमने 10 दिन में क़र्ज़ माफी के लिए कहा, 2 दिन में माफ कर दिया, मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार की बात कही और रात को 8 बजे नोटबंदी कर दी : राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सैलरी अकाउंट से 2,51,000 भारतीय जनता पार्टी के समर्पण कोष में दान किए. उन्‍होंने अपने मंत्रियों, विधायकों, नग‍रनिगमों के अध्‍यक्षों व उपाध्‍यक्षों को अपनी एक-एक महीने की सैलरी पार्टी फंड में दान करने के निर्देश दिए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. नरेंद्र मोदी ने वादे पूरे नहीं किए जो उन्‍होंने किए थे, निश्चित रूप से वह पीएम नहीं बनने जा रहे.'

एनसीपी प्रमुख शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बीजेपी घोषणापत्र समिति की बैठक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन थीं मौजूद
रमजान के महीने में और ज्यादा वोटिंग होगी : असदुद्दीन ओवैसी
लोकसभा तैयारियों को लेकर आज अमित शाह की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक

3 बजे अरूण जेटली पार्टी प्रवक्ताओं की लेंगे बैठक

सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे... इनमें बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, चंडीगढ़ की 1, उत्तर प्रदेश की 13 और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें शामिल हैं. इसके चार दिन बाद 23 मई को नतीजे आएंगे.

छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनमें बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें हैं. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन वोटिंग होगी.

पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं. 
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13, और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं. 
तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होगा. इनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 26, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा और नगर हवेली की 1, और दमन-दीव की 1 सीटें शामिल हैं.

दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 97 सीट पर वोट पड़ेंगे. इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और पुड्डुचेरी की 1 सीटें शामिल हैं. 

पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश की 25, यूपी की 8, बिहार की 4, महाराष्ट्र की 7, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिज़ोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1,  उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, लक्षद्वीप की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1 और अंडमान की 1 सीटें शामिल हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: