विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम आने के बाद शनिवार की शाम को बीजेपी संसदीय दल (BJP) और एनडीए की बैठक हुई. बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को औपचारिक तौर पर बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता चुना गया. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में ये बैठक हुई. बैठक में उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी नेता और सांसद मौजूद रहे. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव रखा जिसका समर्थन राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत सभी बीजेपी सांसदों ने किया. एनडीए में शामिल दलों ने भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन किया. समर्थन करने वालों में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार, एलजेपी के नेता रामविलास पासवान, एआईएडीएमके आदि दल शामिल थे. मंत्रिमंडल के गठन और पोर्टफोलियो को लेकर अमित शाह शनिवार और रविवार को अलग-अलग एनडीए सहयोगियों के साथ विचार विमर्श करेंगे. 

Here is updates on Lok Sabha Election 2019

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी.

गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश की माइनॉरिटी के साथ हुआ है. अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेद करना है. हमें विश्वास जीतना है : पीएम मोदी
महात्मा गांधी का सरल रास्ता है कि आप कोई भी निर्णय करें और आप उलझन में हों तो पल भर में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को याद कर सोचें कि आप जो कर रहे हैं, वह उसका भला करेगा या नहीं : पीएम मोदी
वीआईपी कल्चर से देश को नफरत है, एयरपोर्ट पर चेकिंग होती है तो हमें बुरा नहीं लगना चाहिए. लालबत्ती को हटाने में कोई पैसा नहीं लगा, लेकिन इसे हटाने से देश में अच्छा मैसेज गया : PM मोदी

हमें कोई वर्ग-विशेष, जाति, मोदी नहीं जिताता है, हमें सिर्फ और सिर्फ इस देश की जनता जिताती है. हम जो कुछ भी हैं, मोदी के कारण नहीं, जनता-जनार्दन के कारण हैं. हमें जनादेश मिला है, हमें उस जन का सम्मान करना है और उसके आदेश का पालन करना है: पीएम मोदी
देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए गठबंधन की राजनीति को हमें अपने आदर्शों और सिद्धांतों का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा : पीएम मोदी
जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह रहेगा है कि मानवीय संवेदनाओं के साथ अब हमारा कोई पराया नहीं रह सकता है. इसकी ताकत बहुत बड़ी होती है. दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे : पीएम मोदी
जनप्रतिनिधि के लिए ये दायित्व होता है, उसके लिए कोई भेदरेखा नहीं हो सकती है. जो हमारे साथ थे, हम उनके लिए भी हैं और जो भविष्य में हमारे साथ चलने वाले हैं, हम उनके लिए भी हैं : पीएम मोदी
विश्वास की डोर जब मजबूत होती है, तो प्रो-इंकंबेंसी वेव पैदा होता है, यह वेव विश्वास की डोर से बंधा हुआ है. ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है. फिर से सरकार को लाना है, काम देना है, जिम्मेवारी देनी है. इस सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है : पीएम मोदी
सरकार को हमने जितना चलाया है, उससे ज्यादा सवा सौ करोड़ देशवासियों ने किया है : पीएम मोदी
2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है, कभी-कभी हमसे दो कदम आगे चला है, इस दौरान देश ने हमारे साथ भागीदारी की है : पीएम मोदी
भारत के लोकतांत्रिक जीवन में, चुनावी परंपरा में देश की जनता ने एक नए युग का आरंभ किया है, हम सब उसके साक्षी हैं : पीएम मोदी
2019 का चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया, समता भी, ममता भी, समभाव भी, ममभाव भी. इस वातावरण ने इस चुनाव को एक नई ऊंचाई दी: पीएम मोदी
इस चुनाव की एक बहुत बड़ी विशेषता है. आम तौर पर चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है, खाई पैदा कर देता है. लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है. दिलों को जोड़ने का काम किया है : पीएम मोदी
आज एनडीए के भी सभी वरिष्ठ साथियों ने आशीर्वाद दिए हैं और आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे एक व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी बिलकुल आप में से एक हूं, आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है. एनडीए की यही तो ताकत है, विशेषता है : पीएम मोदी
रामकृष्ण परमहंस का एक ही संदेश रहता था कि जीव में ही शिव है, ये सेवा भाव हमारे लिए और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इससे बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है: पीएम मोदी
इस देश की विशेषता है कि बड़े से बड़े सत्ता सामर्थ्य के सामने भी सेवाभाव को वो सिर झुकाकर के स्वीकार करता है. हम चाहे भाजपा या एनडीए के प्रतिनिधि बनकर आए हों, जनता ने हमें स्वीकार किया है सेवाभाव के कारण: पीएम नरेंद्र मोदी
भारत का लोकतंत्र, भारत का मतदाता, भारत का नागरिक उसका जो नीर-क्षीर विवेक है, शायद किसी मापदंड से उसे मापा नहीं जा सकता है. सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है. सत्ता-भाव न भारत का मतदाता स्वीकार करता है, न पचा पाता है: पीएम मोदी
प्रचंड जनादेश जिम्मेदारियों को भी बहुत बढ़ा देता है. जिम्मेदारियों को हम सहर्ष स्वीकार करने के लिए निकले हुए लोग हैं. उसके लिए नई ऊर्जा, नई उमंग के साथ हमें आगे बढ़ना है : पीएम मोदी
भारत में तो चुनाव अपने-आप में एक उत्सव था. मतदान भी अनेक रंगों से भरा हुआ था, लेकिन विजयोत्सव उससे भी शानदार था : पीएम मोदी
विशेष रूप से जो पहली बार चुनकर आए हैं, वे विशेष अभिनंदन के अधिकारी हैं, इसलिए मैं उनको अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं : पीएम नरेंद्र मोदी
आज नए भारत के संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए यहां से एक नई यात्रा को आरंभ करने वाले हैं : पीएम नरेंद्र मोदी
मैं हृदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना. एनडीए के भी सभी सांसदों और दलों ने इसका समर्थन किया. इसके लिए मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभारी हूं: पीएम नरेंद्र मोदी
यह नए भारत के संकल्‍प की नई यात्रा है : एनडीए के नेता चुने जाने के बाद बोले पीएम मोदी
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव परिवारवाद, जातिवाद और तुष्‍ट‍िकरण से मुक्‍ति के लिए याद किया जाएगा.
नीतीश कुमार ने प्रस्‍ताव का समर्थन करते हुए कहा, 'जेडीयू के संसदीय दल की ओर से नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में समर्थन करता हूं.'
शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने पार्टी की ओर से इस प्रस्ताव समर्थन किया.
एनडीए में शामिल दलों ने भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन किया. समर्थन करने वालों में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार, एलजेपी के नेता रामविलास पासवान, एआईएडीएमके आदि दल शामिल थे.
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव रखा जिसका समर्थन राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत सभी बीजेपी सांसदों ने किया.

संसदीय दल की बैठक में शामिल होने संसद भवन के सेंट्रल हॉल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी.

पीएम मोदी आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमओ ऑफिस के स्टाफ को संबोधित किया. बोले- आपक लोगों के कारण सफल रहा. आप लोगों ने अपेक्षा से परे काम किया.
दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) के लिए पहुंचे.

दिल्ली: कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोतीलाल वोरा कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) में पहुंच चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को अपने गृहराज्य गुजरात में होंगे. वह अपने मां से आशीर्वाद लेंगे और फिर अगले दिन सोमवार की सुबह काशी जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2019  (Lok Sabha Election 2019)  में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई. अब इस हार पर मंथन करने के लिए आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद शनिवार को कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक होगी. यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में सुबह 11 बजे से होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Lok Sabha Election Updates: अल्‍पसंख्‍यकों को छलावे में रखा गया, अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती : पीएम मोदी
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com