जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. महबूबा मुफ्ती ट्विटर (Mehbooba Mufti Tweet) के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोलते रहती हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर बटन है तो भारत ने क्या परमाणु बम दिवाली के लिए रखा हुआ है. इस पर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर 'पाकिस्तान राग' अलापा था. महबूबा ने ट्वीट कर कहा था कि 'आपके परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं हैं तो पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं रख रखे हैं.' महबूबा के इस ट्वीट की चौतरफा आलोचना हुई थी. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट कर वोट डालने के लिए पीडीपी समर्थकों का आभार जताया.
Kissi nay kasar naheen chori humay mitaane may
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 23, 2019
Khuda khud muhafiz raha humara har zamanay main
I'd like to thank all the PDP foot soldiers & voters who voted inspite all odds & reposed their trust in me once again. pic.twitter.com/Nb2bKV065O
महबूबा मुफ्ती का 'पाकिस्तान राग'- हमारे न्यूक्लियर बम दिवाली के लिए नहीं तो, पाक के भी...
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट किया, 'किसी ने कसर नहीं छोड़ी हमें मिटाने में...खुदा खुद मुहाफिज रहा हमारा हर जमाने में. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं पीडीपी के सभी चाहनेवालों और मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो तमाम बाधाओं के बावजूद मतदान के लिए प्रेरित हुए और एक बार फिर मुझ पर अपने विश्वास को दोहराया.' बता दें कि जम्मू कश्मीर के 1 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
Jammu & Kashmir: PDP leader Mehbooba Mufti casts her vote at polling booth number-37D in Bijbehara area of Anantnag district. #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/iOTULPPtLr
— ANI (@ANI) April 23, 2019
PM मोदी के हमलों का महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने तस्वीर Tweet कर कुछ इस तरह दिया जवाब
बता दें कि महबूबा मुफ्ती इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. अनंतनाग सीट पर पीडीपी की महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) हसनैन मसूदी (Hasnain Masoodi) से है. मालूम हो कि जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर पीडीपी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कांटे का मुकाबला होता है.
जम्मू-कश्मीर में 6 सीटें, 5 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: बारामूला, जम्मू
18 अप्रैल: श्रीनगर, उधमपुर
23 अप्रैल: अनंतनाग (सिर्फ अनंतनाग जिले में वोटिंग)
29 अप्रैल: अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग)
6 मई: लद्दाख, अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)
VIDEO: पीएम के परमाणु बम वाले बयान पर राजनीति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं