विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2019

अरविंद केजरीवाल का निशाना: अपने बच्चों को चौकीदार बनाना है तो मोदी जी को वोट दें

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोग अपने बच्चों को 'चौकीदार' बनाना चाहते हैं तो उन्होंने पीएम मोदी को वोट देना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल का निशाना: अपने बच्चों को चौकीदार बनाना है तो मोदी जी को वोट दें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (File Photo)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' चुनाव कैम्पेन पर निशाना साधा. इस कैम्पेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लॉन्च किया था. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोग अपने बच्चों को 'चौकीदार' बनाना चाहते हैं तो उन्होंने पीएम मोदी को वोट देना चाहिए. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें. पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनाना चाहते हैं तो पढ़े लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें.'

 

 

 

भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' चुनाव अभियान के तहत पीएम मोदी और मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं ने अपने टि्वटर हैंडल पर नाम के साथ 'चौकीदार' लगा लिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बुधवार को होली (Holi) के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन 'चौकीदारों' से बात करेंगे जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं.

AAP और कांग्रेस क्यों साथ लड़ना चाहती हैं लोकसभा चुनाव, आंकड़ों में समझें पूरा गेम

भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' का कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी मजाक उड़ाया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार' अभियान के मुद्दे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और जोर देकर कहा कि राफेल करार ने खुद ‘चौकीदार' की पोल खोल दी है. राहुल बार-बार ‘चौकीदार चोर है' कहकर पीएम मोदी के खिलाफ निशाना साधते रहे हैं और इसी के जवाब में भाजपा ने हाल में ‘मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है. राहुल ने एक रैली में कहा, ‘राफेल करार में देश के चौकीदार की पोल खुल गई है. जब चौकीदार खुद ही चोर हो जाए तो देश प्रगति कैसे करेगा? जब आप (मोदी) हर चीज चुरा रहे हैं तो अपने सारे नेताओं को आपने चौकीदार क्यों बना दिया?'

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जिसकी चोरी पकड़ी गई वो चौकीदार है या चोर

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया था, 'सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये बड़े ही तामझाम और शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं. देश वाकई बदल रहा है?' उन्होंने कहा 'शाबाश! भाजपा राज में भारत में क्या बदलाव आया है.'

रवीश कुमार का ब्लॉग: पहली बार सियासी बातचीत में छाया 'चौकीदार'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया, 'विकास पूछ रहा है...खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिये भी कोई चौकीदार है क्या?' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'विकास पूछ रहा है...जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिये कोई चौकीदार है क्या?'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर तंज किया. उन्होंने सोमवार को कहा, 'मुझे एक किसान भाई ने कहा कि देखिये चौकीदार तो अमीरों के होते हैं. हम किसान तो खुद चौकीदार होते हैं.'

प्रियंका गांधी का PM नरेंद्र मोदी को जवाब- चौकीदार अमीरों के यहां होते हैं, किसानों के यहां नहीं

VIDEO- रवीश की रिपोर्ट: अगर गठबंधन हुआ तो कांग्रेस-AAP को होगा फ़ायदा?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
अरविंद केजरीवाल का निशाना: अपने बच्चों को चौकीदार बनाना है तो मोदी जी को वोट दें
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com