विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

दिल्ली का हक़ पूर्ण राज्य'- AAP ने जारी किया लोकसभा चुनाव का कैंपेन सांग

आम आदमी पार्टी ने  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के लिए कैंपेन सांग जारी कर दिया है. इस कैंपेन सांग का शीर्षक है 'दिल्ली का हक़ पूर्ण राज्य'.

दिल्ली का हक़ पूर्ण राज्य'- AAP ने जारी किया लोकसभा चुनाव का कैंपेन सांग
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सांग जारी करते पार्टी नेता दिलीप पांडेय व अन्य.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के लिए कैंपेन सांग जारी कर दिया है. इस कैंपेन सांग का शीर्षक है 'दिल्ली का हक़ पूर्ण राज्य'. आम आदमी पार्टी  पहले ही ऐलान कर चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनाव वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लड़ेगी इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए उसका कैंपेन सांग भी पूर्ण राज्य पर ही आधारित है. इस गाने के जरिए आम आदमी पार्टी यह बताने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली अगर पूर्ण राज्य हो जाएगा तो कैसे दिल्ली की व्यवस्था में सुधार आएगा. इस गाने के जरिए बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है, क्योंकि बीजेपी पहले पूर्ण राज्य का समर्थन करती रही लेकिन केंद्र में सरकार आने के बाद उसने अपने विचार बदल लिए. आम आदमी पार्टी नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे ने इस गाने को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की साथ में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

कैंपेन सांग में इनकी भूमिका
दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य कैंपेन सांग के गीतकार दिलीप पाण्डेय हैं, जिन्हें पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. डॉ. सुजीत ने संगीत दिया है, धुन दिलीप पांडेय की है. स्वर डॉ. सुजीत और दिलीप पांडेय ने दिया है. सुशील, संदीप, जितेंद्र का कोरस में योगदान है. कैंपेन सांग को लांच करते हुए आप नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने कहा 'ये सकारात्मकता पैदा करने वाला सांग है. हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी 'पांच साल केजरीवाल' सांग लांच किया था. हम इसको अपने रोड शो, जनसभा और प्रचार में बजायेंगे. इसके जरिये हम पूर्ण राज्य का मुद्दा घर घर तक पहुंचाएंगे और बीजेपी को एक्सपोज़ करेंगे'

ये है सांग
दिल्ली कहती, पूर्ण राज्य दो

दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य दो..

नौकरियां, एडमिशन मांगे, साडी दिल्ली

लॉ एंड आर्डर हो आर्डर में कहती दिल्ली

अरे LG  दोस्त हो दिल्ली का, सेंटर से कह दो,

दिल्ली कहती, पूर्ण राज्य दो,
दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य दो...


दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य

दिल्ली मांगे, पूर्ण राज्य

BJP ने पूर्ण राज्य का वादा कित्ता,

दिल्ली वालों को सबने ही धोखा दित्ता,

अरे बंद करो हम पर ये ज़ुलम, दिल्ली का हक़ दो
दिल्ली कहती, पूर्ण राज्य दो,
दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य दो..

दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य

दिल्ली मांगे, पूर्ण राज्य


महिलाएं महफ़ूज़ रहेंगी, पूर्ण राज्य में

सबका अपना घर भी होगा, पूर्ण राज्य में
अरे साफ़ सफ़ाई से चमकेगी, दिल्ली तब तो,

दिल्ली कहती, पूर्ण राज्य दो
,
दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य दो...

दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य

दिल्ली मांगे, पूर्ण राज्य

दिल्ली का सम्मान अधूरा,
पूर्ण राज्य से होगा पूरा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AAP, AAP Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Song, Aam Aadmi Party Campaign Song, आम आदमी पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com