कैंसर के करीब 35 लक्षण बताएगी ये ई-बुक

35 e-books on cancer awareness launched by SRIOR

कैंसर के करीब 35 लक्षण बताएगी ये ई-बुक

नई दिल्‍ली:

कोयंबटूर, चार फरवरी विश्व कैंसर दिवस के मौके पर करीब 35 तरह के कैंसर के शुरूआती लक्षण बनाते वाली ई-पुस्तकों को श्री रामकृष्ण कैंसर विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (एसआरआईओआर) ने लोकार्पित किया.

एसआरआईओआर के निदेशक डॉ पी गुहान ने लोकार्पण के बाद कहा, ‘ई पुस्तक को स्मार्ट फोन और टेबलेट पर अंग्रेजी और तमिल भाषा में डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें विस्तार से लक्षण, पता लगाने के तरीके और इलाज के तौर तरीके बताए गए हैं.’ उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर ‘कैंसर अवेयरनेस एसआरआईओआर लिखकर ढूंढा जा सकता है और फिर डाउनलोड कर सकते हैं.
 


उन्होंने दावा किया कि ये ई- किताबें दुनिया में अपनी तरह की पहली हैं और इसमें बहुत सारी चीजें हैं जैसे विभिन्न प्रक्रिया और तरीकों को चित्र के माध्यम से दिखाया गया है जिससे आम आदमी इसे आसानी से समझ सकता है.

गुहान ने कहा कि यह आम लोगों, खासतौर पर युवाओं को जागरूक करेगा, जिनकी डिजिटल मीडिया तक बहुत पहुंच है.
   

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com