
Relationship tips : पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है जिस पर एक परिवार की नींव होती है. उसमें जरा सी भी खटास आती है तो इसका असर सिर्फ दो लोगों तक सीमित नहीं रहता है बल्कि घर के हर सदस्य पर पड़ता है. इसलिए इस रिश्ते को बहुत ही सूझ बूझ और प्यार के साथ चलाना पड़ता है. आजकल पति पत्नी (husband-wife relation) के बीच तनाव के मामले पहले से कहीं अधिक हो गए हैं. जिसके कई पहलू हैं उसमें से कुछ के बारे में हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं.
पति की ये आदतें नहीं आती है पसंद
- बहुत से पतियों की आदत होती है कि वो पत्नी के घर वालों की बुराई करते रहते हैं हमेशा. मीन मेख निकालते रहते हैं. जिसको लेकर बहस हो जाती है. पतियों को इस चीज से बचना चाहिए.

- अपने दोस्तों के सामने मजाक बनाना.जब भी आपके घर पर दोस्त यार आएं तो उनके सामने अपनी पत्नी को नीचा ना दिखाएं. हमेशा उनका सम्मान बढ़ाएं. एसी कोई बात ना कहें जो उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएं.

- पत्नी के सामने दूसरी महिला की बार बार तारीफ करना या फिर उससे तुलना करना भी पत्नियों को नहीं भाता है. इसलिए पतियों को बचना चाहिए इससे.

- जो पुरुष बहुत ज्यादा रोक टोक करते हैं ऐसे लोगों को महिलाएं पसंद नहीं करती हैं. उन्हें ऐसे पुरुष पसंद होते हैं जो उनपर विश्वास रखें किसी तरह का शक ना करें उनपर.

- महिलाएं ऐसे पुरुषों की तरफ बहुत आकर्षित होती हैं जो उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं. मतलब जो उनके लिए हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहे. ऐसे लोगों को लड़कियां लाइफ पार्टनर बनाना पसंद करती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं